मर्दानी 3 से लेकर दे दे प्यार दे 2 तक, 2025 में इन सीक्वल फिल्मों से मचेगा धमाल

Bollywood Sequels Movies: रानी मुखर्जी से लेकर अजय देवगन और इमरान हाशमी तक कई स्टार्स अपनी फिल्मों के नए पार्ट्स के साथ वापसी कर रहे हैं. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Bollywood Sequels Movies: रानी मुखर्जी से लेकर अजय देवगन और इमरान हाशमी तक कई स्टार्स अपनी फिल्मों के नए पार्ट्स के साथ वापसी कर रहे हैं. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Mardaani 3 to De De Pyaar De 2 these movies sequels will hit in 2025

Bollywood Sequels Movies

Bollywood Sequels Movies: हाल के सालों में सीक्वल फिल्मों की लोकप्रियता बढ़ी है, लेकिन 2025 ने ये साबित कर दिया कि अब बड़े बजट की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर हिट होना तय नहीं हैं. इस साल ‘वॉर 2’, ‘बागी 4’, ‘सन ऑफ सरदार 2’, और ‘धड़क 2’ जैसी मच अवेटेड  फिल्मों का फ्लॉप होना एक बड़ा संकेत है. फिर भी, फिल्म मेकर्स सीक्वल और फ्रेंचाइजी के प्रति अपनी उत्सुकता बनाए हुए हैं, और नई फिल्मों की तैयारी लगातार जारी है.

Advertisment

मर्दानी 3

रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर थ्रिलर सीरीज में से एक मानी जाती है, जिसमें उन्होंने दमदार और बेबाक किरदार निभाए हैं. तीसरी फिल्म में रानी मुखर्जी एक नए और चुनौतीपूर्ण केस का सामना करती नजर आएंगी, और इस बार गुजराती एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला भी फिल्म का हिस्सा होंगी. फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं, और इसकी कहानी रियलिस्टिक, गंभीर और सामाजिक संदर्भों से जुड़ी रहने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें, ‘मर्दानी 3’ 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

धमाल 4

इंद्र कुमार की ‘धमाल’ सीरीज अपने मस्ती भरे और हंसी-ठहाके वाले अंदाज के लिए जानी जाती है. अब इस सीरीज की चौथी फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, और जावेद जाफरी मुख्य रोल में होंगे. फिल्म 2026 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और दर्शकों को एक बार फिर धमाल मचाने की उम्मीद है.

दे दे प्यार दे 2

पहली फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ ने अपने कॉमेडी और रोमांस के बेहतरीन कॉम्बिनेशन से दर्शकों को खूब प्रभावित किया था. अब इसका सीक्वल 14 नवंबर 2025 को रिलीज होने वाला है. इस फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन और बाकी कलाकार रकुल के परिवार और उनके उम्र से बड़े प्रेमी की कहानी पेश करेंगे.

आवारापन 2

इमरान हाशमी की फिल्म ‘आवारापन’ को भले ही बॉक्स ऑफिस पर कम सफलता मिली थी, लेकिन इसकी कहानी और इमरान की एक्टिंग ने फैंस को इमोशनली जोड़ दिया था. अब इसका सीक्वल ‘आवारापन 2’ बन रहा है, जिसे नितिन कक्कड़ डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में दिशा पटानी मुख्य भूमिका में होंगी. ‘आवारापन 2’ 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मस्ती 4

‘मस्ती’ सीरीज अपनी चौथी फिल्म के साथ लगभग 20 साल बाद लौट रही है. इस बार फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, अर्शद वारसी, और तुषार कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं. हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर मिलाप जावेरी का मानना है कि दर्शकों को फिल्म देखकर ही अपनी राय बनानी चाहिए.

किस किस को प्यार करूं

कपिल शर्मा की 'किस किस को प्यार करूं' पहली फिल्म अपने मजेदार कॉमेडी प्लॉट के लिए जानी गई थी. अब कई सालों के बाद वह इसी फ्रेंचाइजी के दूसरे भाग में लौट रहे हैं, जिसे अनुकल्प गोस्वामी डायरेक्ट कर रहे हैं और प्रोड्यूस रतन-जैन परिवार कर रहा है.ये फिल्म 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: अमाल मलिक की आंटी को फरहाना को 'आतंकवादी' कहना पड़ा भारी, 1 करोड़ का मानहानि केस हुआ दर्ज

Dhamal 4 de de pyar de Mardani 3
Advertisment