अमाल मलिक की आंटी को फरहाना को 'आतंकवादी' कहना पड़ा भारी, 1 करोड़ का मानहानि केस हुआ दर्ज

Bigg Boss 19 Farhana Bhatt Family Files 1 Crore Rupees Defamation Case: फरहाना भट्ट को लेकर एक विवाद सामने आया है, जिसमें म्यूजिशियन अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी ने फरहाना को ‘आतंकवादी’ और ‘बी ग्रेड’ कहा था. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला.

Bigg Boss 19 Farhana Bhatt Family Files 1 Crore Rupees Defamation Case: फरहाना भट्ट को लेकर एक विवाद सामने आया है, जिसमें म्यूजिशियन अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी ने फरहाना को ‘आतंकवादी’ और ‘बी ग्रेड’ कहा था. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 19 Farhana Bhatt family Files 1 Crore Rupees Defamation Case against-amaal-mallik-aunt

Bigg Boss 19 Farhana Bhatt Family Files 1 Crore Rupees Defamation Case

Bigg Boss 19 Farhana Bhatt Family Files 1 Crore Rupees Defamation Case: सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 19’ में अपनी शानदार गेम से सुर्खियां बटोरने वाली फरहाना भट्ट इन दिनों चर्चा में हैं. जी हां, उनकी गेम की दर्शकों के बीच बहुत चर्चा हो रही है, लेकिन कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि वह अब सिर्फ दूसरे कंटेस्टेंट्स से झगड़ा करने का मौका ढूंढ़ रही हैं, जिससे उनके फैंस भी हेटर्स में बदलने लगे हैं. इस बीच, फरहाना भट्ट को लेकर एक विवाद सामने आया है, जिसमें म्यूजिशियन अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी ने फरहाना को ‘आतंकवादी’ और ‘बी ग्रेड’ कहा था. तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला? 

Advertisment

रोशन गैरी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा

फरहाना भट्ट के परिवार ने अब रोशन गैरी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि रोशन गैरी की टिप्पणियों ने फरहाना की भावनाओं को आहत किया है और उनकी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाया है. परिवार ने नोटिस में मांग की है कि अपमानजनक वीडियो को तुरंत हटाया जाए और रोशन गैरी सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. इसके अलावा, फरहाना की छवि को हुए नुकसान के लिए एक करोड़ रुपये की कंपनसेशन की भी मांग की गई है.

Bigg Boss 19 Farhana Bhatt Family Files 1 Crore Rupees Defamation Case

फरहाना भट्ट की टीम ने इस मामले को लेकर इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'हमारी टीम इस बात की पुष्टि करती है कि सार्वजनिक तौर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के सिलसिले में एक कानूनी नोटिस जारी किया गया है.'

फरहाना भट्ट और अमाल मलिक के बीच विवाद

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 19’ के एक टास्क के दौरान फरहाना भट्ट और नीलम गिरी के बीच एक बड़ा विवाद हुआ था, जब फरहाना ने नीलम की चिट्ठी फाड़ दी थी. इसके बाद, फरहाना और अमाल मलिक के बीच भी जमकर लड़ाई हुई थी. अमाल ने न केवल फरहाना से खाने की प्लेट छीन ली थी, बल्कि उनकी मां पर भी भद्दी टिप्पणी की थी. इस झगड़े के बाद अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक भी शो में आए थे और उन्होंने अपने बेटे को सलाह दी थी कि वह अपनी जुबान को नियंत्रित रखें और गंदी बातें न करें.

रोशन गैरी की टिप्पणियों ने दिया विवाद को और बढ़ावा

फरहाना भट्ट के परिवार द्वारा किए गए कानूनी कदम ने इस विवाद को और बढ़ा दिया है. रोशन गैरी की ‘आतंकवादी’ और ‘बी ग्रेड’ जैसी टिप्पणियां सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, और अब यह मामला मानहानि के मुकदमे तक पहुंच गया है. फरहाना की टीम इस समय मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है और भविष्य में और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए संघर्ष कर रही है.

ये भी पढ़ें: Jatadhara की रिलीज से पहले मेकर्स ने जारी किया नया Trailer, जानें क्या है खास?

Amaal Mallik farhana bhatt Salman Khan Bigg Boss 19
Advertisment