/newsnation/media/media_files/2025/11/05/jatadhara-new-trailer-released-know-what-is-special-in-new-trailer-2025-11-05-19-37-25.jpg)
Jatadhara 2nd Trailer
Jatadhara 2nd Trailer: सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'जटाधारा' फिल्म के शानदार ट्रेलर रिलीज के साथ ही दर्शकों के बीच इसका क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. जी हां, पहले ट्रेलर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज से ठीक दो दिन पहले दूसरा ट्रेलर लॉन्च किया है. इस ट्रेलर के साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, जिससे दर्शकों में एक नई एनर्जी और उत्साह का कम्युनिकेशन हुआ है. नया ट्रेलर एक बार फिर इस मेगा स्पेक्टेकल के लिए चर्चा और उत्साह को नई ऊंचाई पर पहुंचा रहा है.
नए ट्रेलर में क्या है खास?
दूसरे ट्रेलर में सुधीर बाबू का इंटेंस लुक और उनके द्वारा निभाए गए पात्र की आध्यात्मिकता को खास रूप से उभारा गया है. इसके साथ ही, सोनाक्षी सिन्हा का दमदार धना पिशाची अवतार दर्शकों को चौंका रहा है. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और रोमांचकारी सीन्स हैं, जो फिल्म की भव्यता को और बढ़ा रहे हैं. फिल्म के पैमाने को देखकर यह साफ दिखता है कि मेकर्स ने इसे सच्चे मायनों में एक बिग स्क्रीन एंटरटेनर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ट्रेलर का हर फ्रेम ये बात स्पष्ट करता है कि यह फिल्म दर्शकों को एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी.
सुधीर बाबू का बयान
फिल्म के मुख्य अभिनेता सुधीर बाबू ने कहा, 'जटाधारा सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक अनुभव है जो कल्पना से भी परे है. जिस पैमाने, दृष्टि और प्रामाणिकता से पूरी टीम ने इस दुनिया को बनाया है, वह असाधारण है. हर फ्रेम में एक जीवंत ऊर्जा महसूस होती है. एक अभिनेता के रूप में इस तरह की आध्यात्मिक और भव्य फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए परिवर्तनकारी रहा है. मुझे यकीन है कि यह फिल्म दर्शकों को भक्ति और नियति की शक्ति बड़े पर्दे पर महसूस कराएगी.'
फिल्म के निर्देशक और कास्ट
‘जटाधारा’ को वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने निर्देशित किया है. फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म एक्शन से भरपूर महाकाव्य भारतीय पौराणिकता को आधुनिक दृश्यात्मकता से जोड़ती है. इसके अलावा, फिल्म में दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कणकाला, और शुभलेखा सुधाकर जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. बता दें, फिल्म 7 नवंबर 2025 को हिंदी और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: 'तुम बाहर होगी सानिया मिर्जा', आखिर टेनिस स्टार को लेकर किसने कही ये बात?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us