Mardaani 3 X Review: रानी मुखर्जी से हुए इंप्रेस, तो विजय को बताया खतरनाक विलेन; जानें लोगों को कैसी लगी फिल्म?

Mardaani 3 X Review: रानी मुखर्जी की मचअवेटेड फिल्म मर्दानी 3 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ऐसे में जानते हैं, लोगों को कैसी लगी ये फिल्म-

Mardaani 3 X Review: रानी मुखर्जी की मचअवेटेड फिल्म मर्दानी 3 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ऐसे में जानते हैं, लोगों को कैसी लगी ये फिल्म-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Rani Mukerji Mardaani 3 trailer watched by bollywood celebs Alia Bhatt Anil Kapoor Karan johar Prais

Photograph: (Yash Raj Films)

Mardaani 3 X Review: रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की मचअवेटेड फिल्म मर्दानी 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जब फिल्म का ट्रेलर आया था, तब से ही लोग इसे देखने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सुबह-सुबह ही लोग फिल्म देखने थिएटर पहुंच गए. वहीं, मूवी देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने रिव्यू शेयर करना भी शुरू कर दिया है. चलिए जानते हैं, लोगों को कैसी लगी ये फिल्म-

Advertisment

लोगों को कैसी लगी मर्दानी 3?

मर्दानी 3 के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के तरह-तरह के रिव्यू देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ' फिल्म की कहानी जबरदस्त है और इमोशनल है और इसमें रानी मुखर्जी का अंदाज देखने लायक है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करने वाली है.' वहीं, तीसरे यूजर ने फिल्म को समाजिक मैसेज देने वाली बताया और कहा कि- 'फिल्म एंटरटेनमेंट के साथ-साथ सामाजिक मुद्दे को भी उठाती है और चाइल्ड ट्रैफिकिंग की गहराई से जांच दिखाती है. रानी की एक्टिंग धमाकेदार और विजय वर्मा इस साल के सबसे खतरनाक विलेन लग रहे है.'

पहले दिन कितना कमाएगी मर्दानी 3?

मर्दानी 3 की कमाई की बात करे तो  एडवांस बुकिंग से ब्लॉक सीटों के बिना फिल्म ने 1.16 करोड़ की कमाई की. ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3-4 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकती है. हालांकि इस समय सिनेमाघरों में सनी देओल की बॉर्डर 2 छाई हुई है. ऐसे में मर्दानी 3 और बॉर्डर 2 के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है. मर्दानी की कहानी की बात करे तो फिल्म में इस बार महिला विलेन को दिखाया गया है जो लड़कियों की ट्रैफिकिंग करती है और इसी से रानी मुखर्जी यानि शिवानी शिवाजी रॉय का सामना होता है.

ये भी पढ़ें- Dhurandhar OTT Release: ओटीटी पर 'धुरंधर' देखकर फैंस हुए निराश, जानें क्यों बोल रहे 'मूड खराब कर दिया'?

Rani Mukerji Mardaani 3
Advertisment