March OTT Release: काफी मजेदार होगा मार्च का महीना, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगी ये 5 फिल्में
March OTT Release: आपका आने वाला महीना मार्च बेहद मजेदार होने वाला है. जी हां, इस महीने कई फिल्में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. आप भी जान लीजिए उनके नाम.
March OTT Release: अगर आप भी ओटीटी पर फिल्में देखना बेहद पसंद करते हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं. जी हां, आज हम आपको इस खबर में बताएंगे उन अपकमिंग फिल्मों के बारे में, जो मार्च में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली हैं. नेटफ्लिक्स आपके लिए आने वाले महीने में बेहतरीन और शानदार कॉन्टेंट लेकर आ रहा है, जो अलग-अलग टॉपिक पर हैं. तो आइए जानते हैं उन फिल्मों के नाम...
Advertisment
‘विद लव मेघन’
सबसे पहले आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स पर 4 मार्च को मच अवेटेड मेघन मार्कल की लाइफस्टाइल सीरीज ‘विद लव मेघन’ लॉन्च होने जा रही है. इस शो की स्पेशल चीज ये है कि इसे खुद मेघन मार्कल होस्ट और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किया है. वहीं ये शो एक अनस्क्रिप्टेड सीरीज होगी, जिसमें मेघन अपने मेहमानों से बातचीत करते हुए दिखाई देंगी. बता दें, इसके पहले सीजन में उनके साथ रोय चोई, माइंडी कालिंग, एबिगेल स्पेंसर और विकी त्साई जैसे जाने माने लोग थे.
'द लियोपार्ड'
वहीं 5 मार्च को नेटफ्लिक्स पर इटलियन क्लासिक 'द लियोपार्ड' रिलीज होने जा रही है. बता दें, ये ड्रामा 19वीं सदी के सिसिली में एक जमींदार परिवार के संघर्षों को दिखता है. इस सीरीज के निर्देशन का जिम्मा टॉम शैंकलैंड ने किया है, जिन्होंने पहले भी शानदार टीवी शोज जैसे The Serpent और Ripper Street का निर्देशन किया है.
'प्लैंकटन'
वहीं नेटफ्लिक्स पर 7 मार्च को दो और बड़ी रिलीज हैं. इनमे से एक है- Plankton: The Movie, जो SpongeBob Squarepants यूनिवर्स का एक और स्पिनऑफ है. ये फिल्म प्लैंकटन की कहानी पर बेस्ड है.
फॉर्मूला 1
इसके साथ ही इसी दिन Formula 1: Drive to Survive के सातवें सीजन का प्रीमियर है. ये सीरीज F1 रेसिंग के पर्दे के पीछे की दुनिया कपो दर्शाती है, जहां ड्राइवरों और टीमों के बीच कॉम्पिटिशन रहता है.
द इलेक्ट्रिक स्टेट
इसके बाद नेटफ्लिक्स 14 मार्च को अपनी सबसे बड़ी फिल्म The Electric State को रिलीज करने जा रहा है, जिसे एंथनी और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है. बता दें, ये एक साई-फाई एक्शन फिल्म होगी, जो अमेरिका में अपने भाई की तलाश में निकलती है, ये कहानी एक वैकल्पिक 90 के दशक की दुनिया में सेट है, जहां रोबोटों की बगावत के बाद समाज का चेहरा बदल चुका है.