Sanjay Dutt Wife Manyata Dutt: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त 22 जुलाई को अपना 46वां जन्मदिन (Manyata Dutt Birthday) मना रही हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि मान्यता का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था और उनका असली नाम दिलनवाज शेख है. मान्यता आज संजय दत्त प्रोडक्शन्स की सीईओ हैं, लेकिन वो भी पहले बॉलीवुड फिल्मों में हाथ आजमा चुकी हैं. उन्हें फिल्म ‘गंगाजल’ में आइटम नंबर के लिए जाना जाता है. बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए मान्यता ने काफी संघर्ष किया. आलम ये रहा कि जब बड़ी फिल्मों में काम नहीं मिला तो उन्होंने बी और सी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया.
बी ग्रेड और सी ग्रेड फिल्में की
मान्यता दत्त को बॉलीवुड के शुरुआती दौर में ‘सारा खान’ के नाम से जाना जाता था. मान्यता ने उस दौरान बी ग्रेड और सी ग्रेड की कुछ फिल्मों में काम किया था. मान्यता को फिल्म ‘लवर्स लाइक अस’ में काम करने का चांस मिला, जिसके राइट्स पति संजय दत्त ने 20 लाख रुपये में खरीद लिए थे. इसके अलावा प्रकाश झा की गंगाजल में भी वे एक आइटम नंबर करती हुई नजर आ चुकी हैं. इसके बाद ही उनका नाम मान्यता पड़ गया था. वहीं, ‘लवर्स लाइक अस’ फिल्म के दौरान ही संजय दत्त से मान्यता की पहली मुलाकात हुई थी और दोनों करीब आ गे थे. संजय दत्त से मान्यता 21 साल छोटी हैं.
सौतेली बेटी से हैं 10 साल बड़ी
संजय दत्त ने साल 2008 में गुपचुप तरीके से हिंदू रिती रिवाज से मान्यता से शादी की थी. दुनिया को इनकी शादी का तब पता लगा जब दोनों की तस्वीर शादी के जोड़े में इंटरनेट पर वायरल हो गई थी. मालूम हो कि संजय दत्त ने मान्यता से तीसरी शादी की थी. इससे पहले एक्टर की पहली शादी से एक बेटी है, जिसका नाम त्रिशला है और वो उम्र में मान्याता से केवल 10 साल छोटी है, लेकिन इन दोनों के बीच भी रिश्ते की खूबसूरत बॉन्डिंग है, जो कई बार उनकी तस्वीरों में भी नजर आ चुकी है. वहीं, मान्यता और संजय के भी दो बच्चे शाहरान और इकरा हैं.
ये भी पढ़ें- अहान पांडे ही नहीं, 'सैयारा' से कश्मीर के रहने वाले दो नए स्टार्स ने भी बॉलीवुड में किया डेब्यू