/newsnation/media/media_files/2025/06/22/many-luxury-cars-and-luxurious-houses-vijay-thalapathy-beats-big-stars-in-wealth-fame-know-his-net-2025-06-22-09-54-27.jpg)
Birthday Special
Vijay Thalapathy Net Worth: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय आज 22 जून को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. आपको बता दें कि विजय का असली नाम जोसफ विजय चंद्रशेखर है और उनका जन्म 22 जून 1974 को मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ था. वहीं विजय न सिर्फ एक दमदार एक्टर हैं, बल्कि नेटवर्थ और लोकप्रियता के मामले में भी किसी से कम नहीं. तो चलिए हम आपको उनके इस खास दिन पर बताते हैं उनसे जुडी कुछ खास बातें.
करियर की शुरुआत और सफलता की कहानी
विजय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1984 में एक बाल कलाकार के रूप में की थी. उन्होंने बतौर लीड एक्टर 1992 में फिल्म ‘नालाइया थीरपु’ से डेब्यू किया. लेकिन उन्हें असली पहचान 1996 की फिल्म ‘पूवे उनाकागा’ से मिली, जिसने उन्हें स्टार बना दिया.
फैन से बनीं एक्टर की पत्नी
विजय की निजी जिंदगी काफी हद तक कैमरों से दूर रहती है. लेकिन उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जी हां, फिल्म ‘पूवे उनाकागा’ की सफलता के बाद जब विजय चेन्नई में अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब संगीता सोरनालिंगम नाम की एक फैन उनसे मिलने पहुंचीं और उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की.
संगीता, श्रीलंका के एक प्रसिद्ध तमिल बिजनेसमैन की बेटी हैं. विजय उनसे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें अपने माता-पिता से मिलने के लिए घर आमंत्रित किया. इसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ीं और प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद 25 अगस्त 1999 को विजय और संगीता ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की. इस शादी को आज भी साउथ सिनेमा की सबसे यादगार शादियों में गिना जाता है. वहीं शादी के बाद चेन्नई में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन भी किया गया था. बता दें, कपल के दो बच्चे हैं, बेटा जेसन संजय विजय और बेटी दिव्या साशा.
कितनी है विजय की नेटवर्थ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय की कुल संपत्ति 500-600 करोड़ रुपये के बीच है. उनके पास कई लग्ज़री कारें हैं, जिनमें रोल्स रॉयस घोस्ट, ऑडी A8, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज, मिनी कूपर और बीएमडब्ल्यू X6 शामिल हैं. विजय का बीच साइड बंगला हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ के बीच हाउस से प्रेरित है.वहीं विजय ब्रांड एंडोर्समेंट से हर साल लगभग 10 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो खतरनाक विलेन, जिसने स्मिता पाटिल को जड़ दिया था थप्पड़, फिर एक्ट्रेस ने ऐसे लिया था बदला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us