/newsnation/media/media_files/2025/06/21/amrish-puri-2025-06-21-23-16-23.jpg)
Bollywood Actor and Actress
Bollywood Villain: बॉलीवुड फिल्मों में कोई विलेन ना हो, ऐसा होना नामुमकिन है. विलने का किरदार हिंदी फिल्मों में उतना ही जरूरी होता है, जितना की एक हीरो का रोल होता है. इंडस्ट्री में कई ऐसे विलने रहे हैं, जिन्होंने अपनी स्टाइल और एक्टिंग से एक अलग ही पहचान बनाई है. जिस तरह से बॉलीवुड में हर दौर में सुपरहिट हीरो और हीरोइन रही हैं, उसी तरह हर दौर में एक विलेन का भी नाम रहा है. 90 के दशक में भी इंडस्ट्री में ऐसा विलने आया था, जिसने लोगों का दिल जीत लिया था. बॉलीवुड में विलने का नाम सुनते ही सबसे पहले इस एक्टर का नाम सामने आता है. ये एक्टर अपने करैक्टर में इस तरह से खो जाता था कि एक बार इसने एक्ट्रेस स्मिता पाटिल का सच में थप्पड़ मार दिया था.
कौन है ये खतरनाक विलेन?
हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड को 'मोगैम्बो खुश हुआ', 'डॉन्ग कभी रॉन्ग नहीं होता' और 'जा सिमरन जी ले अपनी जिंदगी' जैसे डायलॉग के लिए फेमस एक्टर अमरीश पुरी (Amrish Puri) की, जिनका जन्म 22 जून 1932 के दिन पंजाब के नवां शहर में हुआ था. अमरीश पुरी ने अपने करियर में करीब 400 फिल्मों में काम किया. दिग्गज अभिनेता भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग और आइकॉनिक डायलॉग्स के लिए फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं. अमरीश पुरी ने एक बार फिल्म के सेट पर स्मिता पाटिल (Smita Patil) को थप्पड़ मार दिया था. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था.
एक्ट्रेस को जड़ दिया था थप्पड़
1977 में आई फिल्म भूमिका में अमरीश पुरी ने स्मिता पाटिल को थप्पड़ मार दिया था. इस बारे में एक्ट्रेस को पहले से नहीं पता था. अमरीश पुरी ने जिस इंटरव्यू में इस बारे में बताया था, उसका वीडियो आज भी खूब वायरल होता है. वीडियो में एक्टर ने कहा था- 'वो मुझसे कहती है, नहीं मैं बाहर जाऊंगी. जो बात मुझे बर्दाश्त नहीं होती क्योंकि हमारे खानदान और फैमिली में ऐसा कभी हुआ नहीं था. और मुझे उठकर उसे थप्पड़ मारना था. मैंने कहा श्याम साहब (डायरेक्टर) अगर मैं उन्हें सच में थप्पड़ मार दूं. उन्होंने कहा, अमरीश मार दो. ये स्मिता को मालूम नहीं था. शॉट शुरू हुआ. उसने मुझसे पूछा मैंने जवाब दिया और मेरे चेहरे पर गुस्सा आया और मैं खड़ा हुआ आर मैंने जोर से थप्पड़ जड़ दिया. उन्होंने रिएक्शन दिया और वह था जो फिल्म में नेचुरल है.'
स्मिता पाटिल ने ऐसे लिया बदला
अमरीश पुरी ने बताया था कि सीन खत्म होने के बाद स्मिता पाटिल ने उनसे बदला लिया था. वह अमरीश पुरी को मारने के लिए उनके पीछे दौड़ी. हालांकि उन्होंने ये सब मस्ती में किया और वहां मौजूद पूरी यूनिट हंस पड़ी थी. अमरीश पुरी ने इस दौरान स्मिता पाटिल की तारीफ करते हुए कहा था कि वह एक नेचुरल एक्ट्रेस और बेहद प्रोफेशनल थीं. बता दें, हिंदी सिनेमा में अमरीश पुरी ने कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन एक्टर माइलोडिस्प्लास्टिक सिंड्रोम से पीड़ित थे. 27 दिसंबर 2004 को उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके माथे की सर्जरी की गई थी. हालांकि इसके बाद भी उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और 12 जनवरी 2005 को पहले वह कोमा में गए बाद में ब्रेन हैमरेज की वजह से उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- 'तू उसे बिंदास जाकर पकड़', हिना खान संग रोमांटिक सीन देने में घबरा जाता था ये एक्टर, डायरेक्टर से मिली ये नसीहत