'तू उसे बिंदास जाकर पकड़', हिना खान संग रोमांटिक सीन देने में घबरा जाता था ये एक्टर, डायरेक्टर से मिली ये नसीहत

Actor Recalls Romantic Scene With Hina Khan:टीवी एक्टर हिना खान के साथ रोमांटिक सीन करने से घबराते थे. ऐसे में उन्हें डायरेक्टर ने क्या नसीहत दी थी, चलिए जानते हैं.

Actor Recalls Romantic Scene With Hina Khan:टीवी एक्टर हिना खान के साथ रोमांटिक सीन करने से घबराते थे. ऐसे में उन्हें डायरेक्टर ने क्या नसीहत दी थी, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
hina khan (2)

Hina Khan

Actor Recalls Romantic Scene With Hina Khan: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड रॉकी से शादी की है. इन सबके बीच हिना ने कभी भी अपने काम से ब्रेक नहीं लिया. हिना टिवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं और हर कोई उनके साथ काम करने के लिए बेताब रहता है. ऐसे में एक एक्टर ऐसा था, जिसने हिना के साथ कई सालों तक काम किया. लेकिन हसीना संग रोमांटिक सीन करने से एक्टर घबरा जाता था. 

Advertisment

कौन है ये एक्टर? 

हम बात कर रहे हैं, हिना खान (Hina Khan) संग सालों तक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नजर आए करण मेहरा (Karan Mehra) की. ये शो टीवी के टॉप शोज में से एक है. दोनों की केमिस्ट्री और एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आई थी. अब हाल ही में करण मेहरा ने इस शो के बारे में बात की और साथ ही हिना खान संग अपनी केमिस्ट्री का भी जिक्र किया. एक्टर ने कहा- 'हम तब नए आए थे. मैंने तो फिर 3-4 साल काम कर लिया था, लेकिन हिना बिल्कुल नई थी. ऐसे में हमें साथ में मिलकर कैसे बिठाना है, थोड़े प्यार भरे सीन हो रहे हैं तो क्या करना चाहिए. वो समझ नहीं आता था.'

hina khan karan

डायरेक्टर ने दी ये नसीहत

करण मेहरा  (Karan Mehra) ने आगे कहा कि, 'मैं हमेशा से बहुत शर्मीला लड़का रहा हूं. ऐसे में डायरेक्टर मुझे आके बोलते थे- अरे नहीं, तू उसे बिंदास जाकर पकड़ और मैं कहता था थोड़ा अजीब लग रहा है, कितना पास चले जाओ. मैंने शुरुआत के  6 महीने तक तो हिना से किसी तरह की बात ही नहीं की. मेरी हिम्मत ही नहीं होती थी. कुछ समय बाद हम दोनों ने साथ बैठना शुरू कर दिया, मैंने सीरियल में 8 साल काम किया है बावजूद इसके मैं हिना खान से बात नहीं कर पाता था.'

ये भी पढ़ें- हाई स्कूल ग्रेजुएट हुई 'ये है मोहब्बतें' की रूही, अब एक्टिंग में करेंगी वापसी?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Hina Khan Yeh Rishta Kya Kehlata Hai latest news in Hindi YRKKH Karan Mehra
      
Advertisment