Miss World Bollywood Career: ब्यूटी पेजेंट में जीतने के बाद हर कोई फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाता है. ऐश्वर्या राया और सुष्मिता सेन ने भी कुछ ऐसा ही किया था और दोनों आज टॉप की एक्ट्रेसेस है. लेकिन हर किसी की किस्मत एक जैसी नहीं होती. इसी तरह साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने भी एक्टिंग में कदम रखा. लेकिन हसीना को वो सफलता हासिल नहीं हो पाई. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में 5 फिल्मों में काम किया. लेकिन वह अपनी एक्टिंग का कमाल नहीं दिखा पाईं और उनके करियर की सारी फिल्में फ्लॉप रही हैं.आज (14 मई) को हसीना अपना 28वां जन्मदिन (Manushi Chhillar Birthday) मना रही हैं. ऐसे में जानते हैं, उनके करियर और नेट वर्थ के बारे में-
मानुषी छिल्लर का बॉलीवुड करियर
एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाली मानुषी छिल्लर ने साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज पहना तो पूरी दुनिया में उनकी चर्चा होने लगीं. इसके बाद उन्हें कई ब्रांड एंडोर्समेंट्स, इंटरव्यू और अवॉर्ड शोज में देखा गया. धीरे-धीरे मानुषी को फिल्में भी मिलने लगी. साल 2022 में एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो बुरी तरह फ्लॉप रही. इसके बाद उन्हें विक्की कौशल के साथ ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, फिर ‘ऑपरेशन वेलेन्टाइन’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ लेकिन ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. लेकिन इसके बावजूद भी हासीन के पास काम की कमी नहीं है. उन्हें राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘मालिक’ में देखा जाएगा, जो 11 जुलाई को रिलीज होगी. वहीं, जॉन अब्राहम संग उनकी फिल्म ‘तेहरान’ साल 2022 से आज तक रिलीज नहीं हो पाई है.
मानुषी छिल्लर नेट वर्थ
भले ही मानुषी एक्टिंग में अपना दम ना दिखा पाई हो, लेकिन उनके पास काम की कमी नहीं है और वह अपने टैलेंट के दम पर करोड़ों रुपये कमा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मानुषी एक फिल्म के लिए करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी मोटी कमाई करती हैं. उनकी नेटवर्थ (Manushi Chhillar Net Worth) करीब 3 मिलियन डॉलर यानी 25 करोड़ रुपये के आसपास है. मानुषी बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं, उनके कारों का बड़ा शौक है. उनके पास वोल्वो XC90, मर्सिडीज बेंज, लैंड रोवर और रेंज रोवर जैसी कारें हैं.
ये भी पढ़ें- सलमान संग किया डेब्यू, करियर की राह में रोड़ा बनी कैटरीना कैफ, तो मजबूरी में इस एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम