/newsnation/media/media_files/2025/04/06/OhFbjTuLwzJqGMt5vez1.jpg)
Image Source Social Media
Manoj Kumar Prayer Meet: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं. बीते दिन मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया था, जहां कई दिग्गज स्टार्स शामिल हुए थे. अमिताभ बच्चन से लेकर सलीम खान तक को मनोज कुमार के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट में देखा गया था. वहीं, अब 6 अप्रैल रविवार को मनोज कुमार की प्रेयर मीट है, जिसमें शामिल होने के लिए कई स्टार्स वहां पहुंच रहे हैं.
उदास नजर आईं दिवंगत एक्टर की पत्नी
Manoj Kumar’s wife, Shashi Goswami, arrives at his prayer meet 🥹🙏. pic.twitter.com/6Zykf01Kwd
— Take One Filmy (@TakeOneFilmy) April 6, 2025
इसी दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी नजर आ रही हैं. बीते दिन मनोज कुमार के अंतिम संस्कार पर उन्हें फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया था. ऐसे में अब एक्टर की प्रेयर मीट में वह बेहद उदास नजर आ रही हैं.
बता दें कि मनोज कुमार की प्रार्थना सभा शुरू हो चुकी है, जिसके वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं.
ये सेलेब्स हुए शामिल
आपको बता दें कि मनोज कुमार की प्रेयर मीट में, प्रेम चोपड़ा, विन्दु दारा, ईशा देओल, नील नितिन मुकेश, मुकेश ऋषि, अरुणा ईरानी, शेखर सुमन, रमेश सिप्पी, डेविड धवन, अनु मलिक, आमिर खान, फरहान अख्तर, जॉनी लीवर, उदित नारायण, सोनू निगम जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हुए हैं. अभी और भी सेलेब्स धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रणवीर-दीपिका बेटी दुआ के पैदा होने के बाद पहली बार स्क्रीन पर आए नजर, सामने आया वीडियो