Manoj Kumar Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार, बेटे कुणाल ने दी मुखाग्नि

Manoj Kumar Funeral: भारत कुमार यानी एक्टर मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को उनके बड़े बेटे कुणाल गोस्वामी ने मुखाग्नि दी है.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Manoj Kumar last journey ....

Image Source Social Media

Manoj Kumar Funeral: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर मनोज कुमार का बीते दिन 87 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्टर कई  दिनों से बीमार चल रहे थे. मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने बताया कि वह 2-3 हफ्ते से बीमार चल रहे थे. उनकी बीमारी के इलाज के लिए उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मनोज कुमार ने शुक्रवार को तड़के सुबह अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. अब 5 अप्रैल शनिवार को मनोज कुमार का अंतिम संस्कार किया गया. 

Advertisment

 बता दें कि मनोज कुमार का दाह संस्कार विले पार्ले के नानावटी अस्पताल के सामने पवन हंस श्मशान घाट में किया गया.  उनके अंतिम संस्कार में फिल्मी जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इससे पहले  मनोज कुमार को सफेद फूलों से सजी एम्बुलेंस में अंतिम सफर पर ले जाने के लिए रस्में अदा की गईं थी. 

मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया. इस दौरान उनके अंतिम दर्शनों के लिए फैंस की भी भारी भीड़ नजर आई. 

dfdfg

इन दिग्गज स्टार्स ने दी मनोज कुमार को अंतिम विदाई 

आपको बता दें कि मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए हैं. प्रेम चोपड़ा से लेकर अनु मलिक तक ने दिवंगत एक्टर को नम आंखों से अंतिम विदाई दी.

प्रेम चोपड़ा हुए भावुक

मनोज कुमार के निधन पर दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा बेहद दुखी नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं शुरू से ही उनके साथ था. हम 'शहीद' में साथ थे, जो हिट फिल्मों में से एक है. हमने कई फिल्मों में एक साथ काम किया. वो फिल्में बनाते समय कभी समझौता नहीं करते थे.'

भावुक नजर आईं मनोज कुमार की पत्नी 

दिग्गज एक्टर मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी अपने पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जुहू स्थित श्मशान घाट पहुंची. इस दौरान वह बेहद भवुक नजर आईं.

पंचतत्व में विलीन हुए पंचतत्व में विलीन

भारत कुमार यानी एक्टर मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को उनके बड़े बेटे कुणाल गोस्वामी ने मुखाग्नि दी है. मनोज कुमार को राजकीय सम्मान के साथ विदा किया गया.

ये भी पढ़ें: 'क्या आपने खुद को बेच दिया है?' जब मनोज कुमार ने इस महिला से गुस्से में कह डाली थी ये बात

Manoj Kumar wife Manoj Kumar story Manoj Kumar Son Manoj Kumar Passes Away Manoj Kumar Death farmer manoj kumar dead Manoj Kumar Manoj Kumar funeral
      
Advertisment