/newsnation/media/media_files/2025/04/05/mti0w1RP7CIHUFubRWnZ.jpg)
Image Source Social Media
Manoj Kumar Funeral: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर मनोज कुमार का बीते दिन 87 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्टर कई दिनों से बीमार चल रहे थे. मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने बताया कि वह 2-3 हफ्ते से बीमार चल रहे थे. उनकी बीमारी के इलाज के लिए उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मनोज कुमार ने शुक्रवार को तड़के सुबह अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. अब 5 अप्रैल शनिवार को मनोज कुमार का अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि मनोज कुमार का दाह संस्कार विले पार्ले के नानावटी अस्पताल के सामने पवन हंस श्मशान घाट में किया गया. उनके अंतिम संस्कार में फिल्मी जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इससे पहले मनोज कुमार को सफेद फूलों से सजी एम्बुलेंस में अंतिम सफर पर ले जाने के लिए रस्में अदा की गईं थी.
मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया. इस दौरान उनके अंतिम दर्शनों के लिए फैंस की भी भारी भीड़ नजर आई.
इन दिग्गज स्टार्स ने दी मनोज कुमार को अंतिम विदाई
आपको बता दें कि मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए हैं. प्रेम चोपड़ा से लेकर अनु मलिक तक ने दिवंगत एक्टर को नम आंखों से अंतिम विदाई दी.
VIDEO | Actor Prem Chopra, music composer Anu Malik attend last rites of actor Manoj 'Bharat' Kumar at Pawan Hans Crematorium in Mumbai.#ManojKumarpic.twitter.com/kWKHZwoAis
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2025
प्रेम चोपड़ा हुए भावुक
मनोज कुमार के निधन पर दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा बेहद दुखी नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं शुरू से ही उनके साथ था. हम 'शहीद' में साथ थे, जो हिट फिल्मों में से एक है. हमने कई फिल्मों में एक साथ काम किया. वो फिल्में बनाते समय कभी समझौता नहीं करते थे.'
#WATCH | Mumbai | On the demise of Indian actor and film director Manoj Kumar, Actor Prem Chopra says, "I was with him from the beginning. We were in 'Shaheed' together, which is one of the hit movies... We worked in many films together... He never used to compromise while making… pic.twitter.com/SGGs7cnuQr
— ANI (@ANI) April 5, 2025
भावुक नजर आईं मनोज कुमार की पत्नी
दिग्गज एक्टर मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी अपने पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जुहू स्थित श्मशान घाट पहुंची. इस दौरान वह बेहद भवुक नजर आईं.
#WATCH | Mumbai: Shashi Goswami, wife of Indian actor and film director Manoj Kumar, arrives at the cremation ground in Juhu to attend the last rites of her husband
— ANI (@ANI) April 5, 2025
Manoj Kumar passed away at the age of 87 yesterday. pic.twitter.com/YChEU1T4mH
पंचतत्व में विलीन हुए पंचतत्व में विलीन
भारत कुमार यानी एक्टर मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को उनके बड़े बेटे कुणाल गोस्वामी ने मुखाग्नि दी है. मनोज कुमार को राजकीय सम्मान के साथ विदा किया गया.
VIDEO | Maharashtra: Mortal remains of actor Manoj 'Bharat' Kumar were consigned to flames at Pawan Hans Crematorium in Mumbai. He was given state honours a while back.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/2dcT7npEnC
ये भी पढ़ें: 'क्या आपने खुद को बेच दिया है?' जब मनोज कुमार ने इस महिला से गुस्से में कह डाली थी ये बात