'क्या आपने खुद को बेच दिया है?' जब मनोज कुमार ने इस महिला से गुस्से में कह डाली थी ये बात

Manoj Kumar Passes Away: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार के वैसे तो कई किस्से मशहूर हैं. लेकिन इन्हीं में से एक किस्सा है, जब वह एक लेखिका से नाराज हो गए थे.

Manoj Kumar Passes Away: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार के वैसे तो कई किस्से मशहूर हैं. लेकिन इन्हीं में से एक किस्सा है, जब वह एक लेखिका से नाराज हो गए थे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Manoj Kumar said  this to famous writer amrita pritam in anger Have you sold yourself..

Image Source Social Media

Manoj Kumar Passes Away: सिनेमा जगत के जाने माने एक्टर मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 4 अप्रैल (शुक्रवार) को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. ये बात तो सभी जानते हैं कि मनोज कुमार अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते जाते हैं, लेकिन उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशक के तौर पर भी अपनी खास पहचान बनाई.

Advertisment

मनोज कुमार कितने बड़े देश प्रेमी थे, ये बात तो किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने देशभक्ति फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई. मनोज कुमार के कई किस्से काफी मशहूर हैं, लेकिन इन्हीं में से एक किस्सा है, जब एक्टर अमृता प्रीतम से नाराज हो गए थे. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.  

ठुकरा दिया था प्रस्ताव

दरअसल, साल 1975 में इमरजेंसी लागू होने के कुछ ही दिनों बाद भारत सरकार ने मनोज कुमार से संपर्क किया. वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी ने उन्हें इमरजेंसी के समर्थन में एक डॉक्यूमेंट्री बनाने का अनुरोध किया. इस फिल्म की पटकथा फेमस लेखिका अमृता प्रीतम ने लिखी थी. साथ ही स्क्रिप्ट भी मनोज कुमार को भेजी गई थी, लेकिन एक्टर ने तुरंत इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.

शर्मिंदा हो गईं थी अमृता प्रीतम 

इसके बाद, मनोज कुमार ने अमृता प्रीतम को फोन किया और उनसे सीधा सवाल पूछा, 'क्या एक लेखक के रूप में आपने खुद को बेच दिया है?' इसके बाद एक्टर की इस बात को सुनकर अमृता प्रीतम शर्मिंदा हो गईं. उन्होंने फौरन उनसे माफी मांगी और मनोज कुमार से कहा, स्क्रिप्ट को फाड़कर फेंक दें. इस घटना का जिक्र वरिष्ठ पत्रकार रंजन दास गुप्ता ने अपने एक लेख में किया था.

इसके बाद सरकार ने उनकी फिल्म ‘दस नंबरी’ पर रोक लगा दी. ये मनोज कुमार के लिए एक बड़ा झटका था, लेकिन उन्होंने हार मानने की बजाय सरकार के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया.

 ये भी पढ़ें: Manoj Kumar Death: परिवार के लिए इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए मनोज कुमार, जानिए कितनी है एक्टर की नेट वर्थ?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Manoj Kumar Manoj Kumar Films farmer manoj kumar dead Actor Manoj Kumar veteran actor Manoj Kumar Manoj Kumar story Manoj Kumar life Manoj Kumar Passes Away Manoj Kumar Death
      
Advertisment