आखिर क्यों खास है वो शिव मंदिर, जिसको लेकर आपस में भिड़ गए थाईलैंड और कंबोडिया, लड़ाई लंबा इतिहास
Adult Content Platforms: उल्लू, ऑल्ट बालाजी जैसे 24 OTT प्लेटफॉर्म BAN, अश्लील कंटेट के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई
IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने अचानक छोड़ा मैदान, बिना आउट हुए 66 रन बनाकर लौटे वापस, ये है बड़ी वजह
IND vs ENG: भारतीय गेंदबाजों का साधारण प्रदर्शन, इंग्लैंड ने हासिल की 186 रनों की बढ़त, जो रूट रहे हीरो
थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर युद्ध जैसे हालात, लागू हुआ मॉर्शल लॉ, जानें क्या है पूरा मामला?
पीएम मोदी और मालदीव राष्ट्रपति की मुलाकात से रिश्तों में नई शुरुआत, व्यापार और सुरक्षा पर हुए बड़े फैसले
घर बैठे भर सकते हैं अपने वाहन पर बना चालान, ये है आसान तरीका
भारत-यूके एफटीए से नौकरियों और निवेश का खुलेगा द्वार : आशीष कुमार चौहान
बाल वाटिका को बच्चों के बौद्धिक विकास और मनोरंजन के उद्देश्य से अपग्रेड किया गया: प्रतिभा जैन

Manoj Kumar Last Rites: अमिताभ बच्चन से सलीम खान तक, इन दिग्गजों ने दी मनोज कुमार को अंतिम विदाई

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम बिदाई दी गई. इसमें फिल्मी जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम बिदाई दी गई. इसमें फिल्मी जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
ewedwedd

Amitabh Bachchan and Salim Khan Reach At Manoj Kumar Funeral To Pay Their Last Repects: फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मनोज कुमार का अप्रैल 4 को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. 5 अप्रैल को उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया. उनकी अंतिम बिदाई में बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. इनमें महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर सलीम खान तक शामिल थे. 

Advertisment

मनोज कुमार, अपनी पेट्रियोटिक थीम बेस्ड फिल्मों के लिए मशहूर थे, जिसमें 'रोटी कपड़ा और मकान', 'पूरब और पश्चिम' और 'उपकार' जैसी आइकोनिक फिल्में फिल्मी जगत को दीं. 

अमिताभ बच्चन ने दी अपने दोस्त को अंतिम विदाई

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मनोज कुमार के आवास पर शोक व्यक्त करने और मनोज कुमार की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. अपने परम मित्र की अंतिम यात्रा के दौरान अमिताभ शांत भाव में देखे गए थे, वहीं अभिषेक बच्चन अपने पिता को सांत्वना देने और मनोज कुमार को आखिरी सलाम देने के लिए उनके साथ मौजूद थे.

सलीम खान पहुंचे अरबाज खान के साथ 

बॉलीवुड के मशहूर स्क्रीनराइटर सलीम खान भी इस शोक के मौके पर अपने बेटे अरबाज खान के साथ पवन हंस श्मशान घाट में पहुंचे. उनके क्रिया कर्म के दौरान सलीम वहां मौजूद लोगों से बात करते हुए भी नजर आए . अंतिम क्रिया के दौरान सलीम खान और अमिताभ बच्चन एक दूसरे के साथ नजर आए, जहां दोनों ने एक दूसरे को गले लगाते हुए अपने करीबी दोस्त के लिए शोक प्रकट किया.

राजपाल यादव ने दी मनोज कुमार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि 

मशहूर एक्टर कॉमेडियन राजपाल यादव ने भी मनोज कुमार की अंतिम यात्रा में शरीक हुए थे, जहां उन्होंने बातचीत करते हुए दिग्गज अभिनेता को संबोधित करते हुए कहा 'वो भारत के विश्व कला रतन हैं, वो भारत रतन हैं, मैं उन्हें सलाम करता हूं और वो हमारे बॉलीवुड के इकलौते रतन है और हमेशा रतन ही रहेंगे.'

बॉलीवुड के सिंगर कम्पोजर अनु मालिक भी दिवंगत अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पवन हंस श्मशान घाट में शरीक थे जहां उन्होंने बात करते हुए कहा 'उन्होंने जो भी फिल्में बनाई हैं, वो समाज और देश के हित के लिए बनाई हैं और ऐसे लोग इस दुनिया में बार-बार नहीं आते, हमें मनोज कुमार साहब की फिल्मों, उनके गानों, उनके निर्देशन से प्रेरणा लेनी चाहिए. मैं बहुत भावुक हूं, हम सभी की तरह पूरा देश बहुत भावुक है कि एक ऐसा कलाकार चला गया जो इस दुनिया में कभी वापस नहीं आ सकता.'

प्रेम चोपड़ा, सुभाष घई ने दिया प्रिय मित्र को आखिरी सलाम 

वेटेरन एक्टर प्रेम चोपड़ा, जो मनोज कुमार के करीबी दोस्तों में से एक थे, एक्टर की अंतिम यात्रा में शामिल हुए, जहां उन्होनें अपने अनमोल दोस्त के साथ अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए कहा 'हम शुरू से ही साथ हैं और यह एक शानदार सफर रहा है, उनके साथ काम करके सभी को फायदा हुआ है, मुझे भी उनसे काफी प्रेरणा मिली है, वो मेरे बहुत-बहुत अच्छे दोस्त थे; बल्कि वह मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक थे.'

फिल्म मेकर सुभाष घई ने भी अंतिम क्रिया के बाद बातचीत करते हुए दिवंगत अभिनेता के लिए बात करते हुए अपना संपूर्ण प्रेम उनके प्रति जाहिर करते हुए कहा 'वो मेरे लिए फिल्म-निर्माता बनने की प्रेरणा थे, वो मेरा मार्गदर्शन करते थे हम उनसे मिलते थे, उन्होंने मेरी बहुत मदद की और एक अच्छा लेखक और निर्देशक बनने के लिए बहुत सारे सुझाव दिए थे.'

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें salim khan Subhash Ghai anu malik Rajpal Yadav Prem Chopra Abhishek Bachchan Amitabh Bachchan Manoj Kumar Manoj Kumar Films Salim Khan Amitabh Bachchan Abhishek Amitabh Actor Manoj Kumar Manoj Kumar Passes Away Manoj Kumar Death Manoj Kumar funeral Manoj Kumar last journey
      
Advertisment