Manoj Kumar Funeral: कब और कहां होगा मनोज कुमार का अंतिम संस्कार? यहां देखिए डिटेल्स

Manoj Kumar Funeral: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं उनका अंतिम संस्कार कब और कहां किया जाएगा.

Manoj Kumar Funeral: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं उनका अंतिम संस्कार कब और कहां किया जाएगा.

author-image
Uma Sharma
New Update
Manoj Kumar funeral....

Image Source Social Media

Manoj Kumar Funeral: बीते दिन सिनेमा जगत को एक बड़ा झटका लगा था, क्योंकि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने कल अपने दिग्गज सुपरस्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार को खो दिया था. इस खबर को सुनकर उनके फैंस के साथ-साथ तमाम सेलेब्स पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. बता दें कि भारत कुमार कहे जाने वाले मनोज कुमार बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे. वह कथित तौर पर सांस की बीमारी से जूझ रहे थे. जिसके बाद उन्होंने 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली.

Advertisment

अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे कई दिग्गज

मनोज कुमार ने 4 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल में ही रखा गया था, जहां उनके अंतिम दर्शन करने के लिए कई दिग्गज पहुंचे. वहीं 5 अप्रैल शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं कि मनोज कुमार का अंतिम संस्कार कब और कहां किया जाएगा.

मनोज कुमार का अंतिम संस्कार कब और कहां?

आपको बता दें कि मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने बताया था कि दिग्गज एक्टर काफी समय से अस्वस्थ थे, हालांकि उन्होंने बड़ी शिद्दत से हर चीज का सामान किया. उन्होंने कहा कि ऊपर वाले की कृपा से वह आराम से विदा हुए. कुणाल ने बताया था कि मनोज कुमार का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर 12 बजे विलेपार्ले श्मशान भूमि पर किया जाएगा, जहां परिवार के साथ बॉलीवुड के दिग्गज भी शामिल होंगे. इसके साथ ही ये भी बताय गया था कि मनोज कुमार के परिवार के कुछ सदस्य विदेश में थे, जिस वजह से उनका अंतिम संस्कार 5 अप्रैल को करने का फैसला लिया गया था. 

ये भी पढ़ें: इस फिल्म में बनेगी अल्लू अर्जुन और प्रियंका चोपड़ा की धांसू जोड़ी, एटली कुमार डायरेक्ट करेंगे फिल्म

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Manoj Kumar Son Manoj Kumar Passes Away Manoj Kumar Films Manoj Kumar Death farmer manoj kumar dead Actor Manoj Kumar Manoj Kumar Manoj Kumar funeral
Advertisment