/newsnation/media/media_files/2025/04/04/piMAyhmSrpOs57rfSqmz.jpg)
Image Source Social Media
Allu Arjun And Priyanka Chopra: साउथ के दमदार आक्टर अल्लू अर्जुन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. जी हां, अल्लू अर्जुन की कुछ ही समय पहले रिलीज हुई फिल्म पुष्प 2 ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया. फिल्म ने दुनियाभर में 1800 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई की.
ऐसे में अब आलू अर्जुन के खाते में दो और फिल्में आ गई हैं. इनमें से पहली है त्रिविक्रम श्रीनिवास और दूसरी एटली कुमार के साथ होने वाली है. हालांक, इटली की फिल्म तो लंबे समय से चर्चा में है. वहीं अब हाल ही में ये खबर सामने आई है कि एटली अपनी फिल्म में ग्लोबल एक्ट्रेस बन चुकी प्रियंका चोपड़ा को लेना चाहते हैं. इस हाई बजट एक्शन फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को बतौर लीड परफेक्ट बताया जा रहा है.
बेहद शानदार होगा कोलैबरेशन
दरअसल, डायरेक्टर को ये लगता है कि प्रियंका चोपड़ा का ग्लोबल स्टारडम उन्हें फिल्म के लिए बिलकुल फिट बनता है. वहीं बता दें कि अभी तक फिल्म के लिए एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कोई हामी नहीं भरी है. लेकिन अगर अल्लू अर्जुन और प्रियंका चोपड़ा एक साथ आते हैं, तो ये कोलैबरेशन बेहद शानदार होगा.
अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर हो सकती है अनाउंसमेंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर सब कुछ ठीक रहा तो, इस फिल्म को बड़े स्केल पर बनाया जाएगा. वहीं रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म की अनाउंसमेंट अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर कर सकते हैं, जो कि जो 8 अप्रैल को मनाया जाएगा. वहीं अगर दोनों स्टार्स साथ आते हैं, तो फैंस को काफी मजा आने वला है.