L2 Empuraan Controversy: 'एल 2 एम्पुरान' के निर्माता के घर ईडी ने मारा छापा, जानिए क्यों हो रहा फिल्म पर विवाद?

L2 Empuraan Controversy: मोहनलाल की फिल्म 'एल 2 एम्पुरान' रिलीज के साथ ही अपने कुछ सीन्स को लेकर विवादों में है. ऐसे में इस फिल्म के निर्माता के लिए एक और परेशानी खड़ी हो गई है.

L2 Empuraan Controversy: मोहनलाल की फिल्म 'एल 2 एम्पुरान' रिलीज के साथ ही अपने कुछ सीन्स को लेकर विवादों में है. ऐसे में इस फिल्म के निर्माता के लिए एक और परेशानी खड़ी हो गई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
L2 Empuraan Controversy ED raids Empuraan producer house know why there is controversy over film........

Image Source Social Media

L2 Empuraan Controversy: साउथ के सुपरस्टार्स मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'एल 2 एम्पुरान' इस समय हर तरफ धूम मचा रही है. लेकिन इसी के साथ ये फिल्म रिलीज के समय से ही अपने कुछ सीन्स की वजह से विवादों में फंसी हुई है. इसी बीच अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को केरल के फेमस व्यवसायी और 'एल 2: एम्पुरान' फिल्म के निर्माता गोकुलम गोपलन के चेन्नई और कोच्चि स्थित परिसरों पर छापेमारी की है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला? 

Advertisment

विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में ईडी का शिकंजा

बता दें, इस फिल्म को लेकर ईडी ने फिल्म निर्माता गोकुलम के साथ-साथ और लोगों के खिलाफ चेन्नई और केरल में छापेमारी की है. एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत चेन्नई और कोच्चि में तलाशी ली जा रही है. 

फिल्म में लगाए गए 24 कट्स

पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' सिनेमाघरों में लगी हुई है, जिसपर विवाद भी छिड़ा हुआ है. वहीं मोहनलाल ने हाल ही में इस विवाद पर खेद व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि फिल्म से कंट्रोवर्शियल सीन्स को हटा दिया जाएगा. जिसके बाद फिल्म में 24 कट्स लगाए गए. हालांकि इसके बाद भी कुछ संगठनों अब भी आपत्ति जता रहे हैं. 

क्यों हो रहा विवाद?

आपको बता दें कई धार्मिक संगठनों ने फिल्म पर आपत्ति जताई कि कुछ सच्ची घटनाओं और किरदारों को गलत तरीके से दिखाया गया है. वहीं विवाद बढ़ने के बाद फिल्म की टीम ने खुद आगे आकर दोबारा सेंसर कराने का फैसला किया. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने फिल्म में 24 कट्स लगाने का सुझाव दिया, मगर इन कट्स के बाद भी कहा जा रहा है कि फिल्म मने अब भी कई  आपत्तिजनक चीजें हैं, जिनसे एक समुदाय की विशेष छवि खराब हो रही है. 

ये भी पढ़ें: आपका वीकेंड होगा बेहद खास, नेटफ्लिक्स से लेकर जियो हॉटस्टार तक रिलीज हुईं ये फिल्में और सीरीज

L2: Empuraan L2 Empuraan Box Office Collection L2 Empuraan controversy Mohanlal Prithviraj L2 Empuraan Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
Advertisment