'मन्नू क्या करेगा' फिल्म का तीसरा गाना आया सामने, व्योम और साची की लव स्टोरी ने जीता लोगों का दिल

‘मन्नू क्या करेगा’ फिल्म का तीसरा गाना 'तेरी यादें' निर्माताओं ने जारी कर दिया है. जिसे कंपोज निशिकांत रामटेके ने किया है. वहीं इससे पहले भी निर्माता दो बेहतरीन गाने हमनवा और सैयाँ रिलीज कर चुके हैं.

‘मन्नू क्या करेगा’ फिल्म का तीसरा गाना 'तेरी यादें' निर्माताओं ने जारी कर दिया है. जिसे कंपोज निशिकांत रामटेके ने किया है. वहीं इससे पहले भी निर्माता दो बेहतरीन गाने हमनवा और सैयाँ रिलीज कर चुके हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Vyom and Sachi

Vyom and Sachi

प्रोडक्शन हाउस क्यूरियस आई सिनेमा ने फिल्म का तीसरा गाना रिलीज कर दिया है. जो कि एक दिल छू लेने वाला रोमांटिक गाना है, जिसमें मॉरीशस के नजारे दिखाएं गए है. इसके साथ ही इसमें व्योम और साची बिंद्र की लव स्टोरी दिखाई गई है. इस गाने को राघव चैतन्य ने गाया है और वहीं इस गाने के लिरिक्स पुराने दौर के रोमांस को दिखाते हैं. जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 

Advertisment

फिल्म के बारे में 

फिल्म के बारे में बात करें तो यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन संजय त्रिपाठी ने किया है और संगीत ललित पंडित ने तैयार किया है. फिल्म का निर्देशन संजय त्रिपाठी ने किया है और इसे शरद मेहरा ने क्यूरियस आइज ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में व्योम और साची की मासूम सी मोहब्बत की झलक देखने को मिलती है. फिल्म में दिखाया गया है कि मन्नू स्टार्टअप चलाने के बारे में झूठ बोलता है, और यह झूठ उसके जीवन और उसके आसपास के लोगों के जीवन को कैसे प्रभावित करता है. फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि कैसे लोग अपने प्यार में गलतियाँ करते हैं, लेकिन उन्हें दूसरा मौका भी मिलता है. 

फिल्म का म्यूजिक

फिल्म का म्यूजिक ललित पंडित ने दिया है और इसके कुछ गीत लिखे हैं जावेद अख्तर ने, जो हर फ्रेम की भावना को और भी गहराई देते हैं. फिल्म में विनय पाठक, कुमुद मिश्रा और चारु शंकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो इस म्यूजिकल रोमांटिक-कॉमेडी को दर्शाता है. 

शरद मेहरा ने फिल्म के बारे में कही थी ये बातें 

फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्माता शरद मेहरा ने कहा था, "यह फिल्म युवा प्रेम, गलतियों और दूसरे मौकों का उत्सव है. यह उस हद तक जाने के बारे में है जो कोई सचमुच मायने रखती है. व्योम और साची ने पर्दे पर एक ईमानदारी दिखाई है, और ललित पंडित के संगीत के साथ, "मन्नू क्या करेगा?" एक ऐसा अनुभव बन जाता है जो सीधे दिल से निकलता है."

ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर के बच्चों का एक्स पति की प्रॉपर्टी में है कितना हिस्सा? संजय कपूर की बहन ने किया रिवील

Curious Eyes Cinema Mannu Kya Karegga film Teri Yaadein song Teri Yaadein मनोरंजन न्यूज़ latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi
Advertisment