करिश्मा कपूर के बच्चों का एक्स पति की प्रॉपर्टी में है कितना हिस्सा? संजय कपूर की बहन ने किया रिवील

Karishma Kapoor Ex Husband Sunjay Kapur Property: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर की प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. अब सवाल ये है कि इस प्रॉपर्टी में करिश्मा कपूर के बच्चों का कितना हक होगा?

Karishma Kapoor Ex Husband Sunjay Kapur Property: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर की प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. अब सवाल ये है कि इस प्रॉपर्टी में करिश्मा कपूर के बच्चों का कितना हक होगा?

author-image
Sezal Thakur
New Update
Karisma Kapoor-Sunjay Kapur

Karisma Kapoor-Sunjay Kapur Photograph: (Social Media)

Karishma Kapoor Ex Husband Sunjay Kapur Property: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के एक्स पति और दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर (Sunjay Kapur) का 12 जून 2025 को निधन हो गया था. संजय की मौत के बाद उनकी 30 हजार करोड़ की कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रसिजन फोर्जिंग्स   (Sona Comstar) को लेकर विवाद चल रहा है. संजय की तीसरी पत्नी और उनकी मां के बीच आपस में ही जंग छिड गई है. हालांकि, इस बीच सवाल ये है कि इस प्रॉपर्टी में करिश्मा कपूर के बच्चों का कितना हक होगा? अब इस बारे में संजय की बहन का स्टेटमेंट सामेन आया है.

संजय की बहन ने करिश्मा की तारीफ की

Advertisment

परिवार में चल रह कलह के बीच संजय कपूर की बहन मंधीरा ने करिश्मा कपूर की तारीफ की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- 'वह (करिश्मा) एक मां हैं. वह एक बहुत अच्छी मां हैं, मुझे उन्हें यह बात माननी ही होगी. उन्होंने परिवार को एक रखने में बहुत अच्छा काम किया है, और आप जानते ही हैं, मैं इसके लिए उनकी सराहना करती हूं. मुझे लगता है कि बच्चे बहुत करीब हैं, और उनके बीच बहुत अच्छा रिश्ता है. उम्मीद है कि किसी तरह हम इसे आगे बढ़ा पाएंगे और परिवार को फिर से एक बना पाएंगे क्योंकि वह अपने बच्चों का ख्याल किसी भी मां की तरह रखती हैं, और वह यही कर रही हैं.'

करिश्मा के बच्चों का प्रोपर्टी में हक

इस दौरान जब मंदिरा से सवाल किया गया कि क्या करिश्मा के बच्चों को पिता की संपत्ति में हिस्सा मिलेगा? तो मंदिरा ने कहा- ' करिश्मा के बच्चे हमेशा कपूर परिवार का हिस्सा रहेंगे.मेरे माता-पिता अपने पोते-पोतियों से बहुत प्यार करते हैं. हमें उन पर बहुत गर्व है और हम उनसे बहुत प्यार करते हैं. पिताजी उनसे बहुत प्यार करते थे, मेरी मां उनसे बहुत प्यार करती हैं. वे हमारे परिवार का हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगे, इसमें कोई शक नहीं है. मेरे भाई उनसे बहुत प्यार करते थे. वे आते हैं, वे आकर मां से मिले हैं. हम सब साथ हैं.' बता दें, संजय के निधन के बाद उफवाह उड़ी थी कि करिश्मा ने अपने बच्चों का हिस्सा मांगा है. हालांकि बाद में इस खबर को झूठा बताया गया था.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन को पैंट पहनने में होती है दिक्कत, बढ़ती उम्र के चलते डॉक्टर ने दी ये सलाह

ये भी पढ़ें- जवानी के जोश में आमिर खान ने की थी पहली शादी, बिस्तर पर बीवी से मुंह मोड़कर सोते थे एक्टर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Karisma Kapoor karisma kapoor ex husband मनोरंजन न्यूज़ Sunjay Kapur death sunjay kapur sunjay kapur property
Advertisment