जवानी के जोश में आमिर खान ने की थी पहली शादी, बिस्तर पर बीवी से मुंह मोड़कर सोते थे एक्टर

Aamir Khan on First Marriage: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बताया था कि उन्होंने पहली शादी का फैसला जवानी के जोश में लिया था. जिसका उन्हें बेहद अफसोस है.

Aamir Khan on First Marriage: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बताया था कि उन्होंने पहली शादी का फैसला जवानी के जोश में लिया था. जिसका उन्हें बेहद अफसोस है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Aamir Khan-Reena Dutta

Aamir Khan-Reena Dutta Photograph: (Social Media)

Aamir Khan on First Marriage: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को कुछ समय पहले फिल्म सितारें जमीन पर देखा गया था. हालांकि इन दिनों एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर के भाई फैजल ने उन पर एक्ट्रा मैरिटल अफेयर और एक नाजायज बेटा होने का आरोप लगाया है. इन सबके बीच एक्टर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी पहली शादी को जवानी के जोश में लिया गया फैसला बताया था. इसके अलावा भी उन्होंने बहुत कुछ कहा था, चलिए जानते हैं.

आमिर खान ने क्या कहा था? 

Advertisment

राज शमानी के पॉडकास्ट में आमिर खान ने अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती के बारे में बताते हुए कहा था कि उन्होंने बहुत गलतियां की है.  आमिर ने रीना के साथ अपनी पहली शादी का उदाहरण देते हुए कहा था-'रीना और मैंने बहुत जल्दी शादी की थी. मैं 21 साल का था और वो 19 साल की थीं. बल्कि, जो लीगली पहला दिन था मुमकिन मेरे लिए शादी के लिए. नॉर्मली शादी करने के लिए जब जाते हैं तो एक महीने का नोटिस देते हैं. मैं जब लीगली शादी के लिए रेडी हुआ तो उसके बाद एक महीने का नोटिस दिया तो मैंने फिर 18 अप्रैल को उनसे शादी की. शादी से पहले हम दोनों एक-दूसरे को चार महीने से जानते थे. उसमें भी हमने एक-साथ बहुत कम समय बिताया था.'

पहली शादी को बताया जवानी का जोश

आमिर ने आगे कहा- 'हमारे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत प्यार था तो इसलिए हमने शादी की। लेकिन, जब मैं देखता हूं तो शादी जैसा जरूरी कदम, आपको सोच समझकर लेना चाहिए. उस वक्त जवानी के जोश में आप बहुत सी चीजें नहीं समझते हो. लेकिन बाद में पता चलता है.' आमिर ने कहा कि उन्हें इसका अफसोस है हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करते तो शायद आज जहां हैं वहां नहीं होता. आमिर ने इस दौरान ये भी बताया कि वो शादी के बाद चार दिन तक रीना के साथ बिस्तर पर मुंह मोड़कर सोते थे और रिस्पॉन्ड नहीं करते थे. बात में रीना गुस्से से रोने लगी थी. तब एक्टर को समझ नहीं आया था कि उन्हें क्या करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- OTT की वो 5 फिल्में जिनको लेकर हुआ काफी विवाद, स्टॉकहोम सिंड्रोम से लेकर गर्भपात को बढ़ावा देने के लगे थे आरोप

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan Reena Dutta latest news in Hindi Aamir Khan-Reena Dutta मनोरंजन न्यूज़ Jessica Hines
Advertisment