मन्नारा चोपड़ा ने इस एयरलाइन सर्विस को लिया अपने निशाने पर, यूजर्स ने दिए अपने रिएक्शंस

'बिग बॉस' फेम एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करते हुए इंडिगो एयरलाइन्स को अपने निशाने पर लिया है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

'बिग बॉस' फेम एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करते हुए इंडिगो एयरलाइन्स को अपने निशाने पर लिया है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
v dfv fbvbrf

मन्नारा चोपड़ा ने इस एयरलाइन सर्विस को लिया अपने निशाने पर, यूजर्स ने दिए अपने रिएक्शंस (Photo: Social Media )

Mannara Chopra Lashes On Indigo Airlines: 'बिग बॉस' से फेम हासिल करने वाली मन्नारा चोपड़ा आए दिन सुर्खियों में बनी ही रहती हैं जिसका रिलेशन कभी उनके पर्सनल लाइफ या प्रोफेशन से होता है या फिर वो अपने फैशन स्टेटमेंट की बदौलत ट्रेंड करती ही रहती हैं, जिसके कारण मन्नारा ने अपना एक अच्छा खासा फैन बेस तैयार कर लिया है. हाल ही में मन्नारा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने एयरलाइन कंपनी इंडिगो को अपने सीधे निशाने पर लेते हुए उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई है.

Advertisment

मन्नारा ने शेयर किया वीडियो

मन्नारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर करते हुए जाहिर किया कि जयपुर के लिए उन्हें फ्लाइट में जाने से मना कर दिया गया था, वीडियो में मन्नारा ने दावा किया कि उन्होंने उसे बोर्डिंग से मना कर दिया, जबकि विमान उसके ठीक सामने खड़ा था. मन्नारा ने आगे कहा कि बोर्डिंग के दौरान उनका नाम नहीं लिया गया था और एयरपोर्ट स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी भी की थी.

मन्नारा के पीछे खड़ी एक महिला खड़ी थी जिन्हें वीडियो में देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मनारा एक बड़ी हस्ती हैं और उनका नाम घोषित किया जाना चाहिए था और वो इस देश की सेवा कर रहे हैं, जिसके बाद इंटरनेट पर मन्नारा और वीडियो में किए हुए कमेंट्स पर जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल 

Barbie Handa and her tantrums 🤦🏻‍♀️
byu/Fun-Move7034 inBollyBlindsNGossip
cfedcvv

वीडियो वायरल हो जाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई लोगों ने इस पर मजाक के तौर पर टिप्‍पणी दी है. एक यूजर ने लिखा 'लोग समय पर बोर्ड नहीं करते और फिर एयरलाइन को दोष देते हैं', वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा 'वह देश की सेवा कर रही है, यह एक मूर्खतापूर्ण नाटक है.' एक अन्य यूजर ने लिखा ''अपने डेब्यू के बाद से उन्होंने कितनी बार अपना नाम बदला है, इतना नाम रखेगी तो एयरलाइंस वाले भी कंफ्यूज हो जाएंगे.'

मन्नारा के बारे में 

मन्नारा बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन हैं, जिन्होंने 2014 में आई फिल्म 'जिद' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया था, जिनमें 'कावल', 'सीता' और 'दुष्ट' जैसी फिल्में शामिल थीं.

इसके बाद साल 2023 में, उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में भाग लिया था जिसमें वो 2nd रनर अप बनकर शो के आखिरी पड़ाव तक बनी रही थीं. हाल ही में वो टेलीविजन शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' का हिस्सा हैं, जिसमें एल्विश यादव, रुबीना दिलैक, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और तेजस्वी यादव जैसे कई बड़े कलाकार भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi latest entertainment news mannara chopra हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें IndiGo Airlines Mannara Chopra big boss indigo airlines flight
      
Advertisment