Mannara Chopra: प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा हाल ही में एक गहरे संकट से गुजरी हैं. बता दें, 16 जून 2025 को उन्होंने अपने पिता रमन राय हांडा को खो दिया. इस दुखद घटना ने मनारा को झकझोर कर रख दिया था. लेकिन अब उन्होंने खुद को संभालते हुए काम पर वापसी कर ली है. जी हां, मनारा चोपड़ा ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देख उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. चलिए आपको भी बताते हैं कि एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में क्या कहा?
मनारा चोपड़ा ने शेयर किया ये पोस्ट
आपको बता दें कि मनारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए सभी चाहने वालों का धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा, 'इस कठिन समय में मुझे और मेरे परिवार को जो प्यार और समर्थन मिला, उसके लिए मैं तहे दिल से शुक्रगुज़ार हूं. अब मैं दिल से आभार के साथ अपने काम पर लौट रही हूं.'
यूजर्स ने बढ़ाया हौसला
बता दें, मन्नारा की इस पोस्ट पर फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने ढेरों कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप बहुत बहादुर हैं.' दूसरे ने कहा, 'मजबूत रहो, माई गर्ल.' एक अन्य ने लिखा, 'मेरी मजबूत रानी, हिम्मत के साथ स्वागत है.' लोग लगातार उन्हें हिम्मत और ताकत देने वाले मैसेज से प्रोत्साहित कर रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने भी जताया था शोक
गौरतलब है कि मनारा के पिता रमन राय हांडा के निधन पर प्रियंका चोपड़ा ने भी दुख जताया था और एक इमोशनल पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. हालांकि, पिता के जाने का दर्द मनारा चोपड़ा के लिए गहरा है, लेकिन उन्होंने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के प्रति जिम्मेदारी दिखाते हुए धीरे-धीरे फिर से अपनी ज़िंदगी की पटरी पर लौटना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को पछाड़ ये शो बना नंबर 1, टॉप 10 सीरियल्स की लिस्ट से बाहर हुए ये शो