पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, संजय दत्त से सनी देओल तक इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

Manmohan Singh Passes Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Manmohan Singh Passes Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
MANMOHAN SINGH

Manmohan Singh Passes Away

Manmohan Singh Passes Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का देर रात 92 साल की उम्र में निधन हो गया है.  हालात नाजुक होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां काफी समय से उनका इलाजा चल रहा था. वहीं, 26 दिसंबर कि रात को पूर्व पीएम ने अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरे देशभर में शोक की लहर है. बॉलीवुड की भी कई हस्तियों ने दुख जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है. एक्टर ने पीएम की एक तस्वीर शेयर कर लिखा- 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुख हुआ. उनकी गरिमामय लीडरशिप और भारत के आर्थिक उदारीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका ने देश को बदल दिया. उनकी बुद्धिमत्ता और ईमानदारी को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति'

संजय दत्त (Sanjay Dutt) 

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर शेयप की और दुख जताया है. एक्टर ने लिखा है- 'डॉ. मनमोहन सिंह जी के जाने से बेहद दुख पहुंचा है. देश के प्रति उनके योगदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता.'

sanjay dutt post

सनी देओल (Sunny Deol)

सनी देओल ने भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर पोस्ट शेयर कर दुख जताया है.  एक्टर ने पूर्व पीएम को  विजनरी लीडर बताते हुए लिखा- 'भारत के आर्थिक उदारीकरण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दूरदर्शी नेता डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. राष्ट्र के विकास में उनकी बुद्धिमत्ता, निष्ठा और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. मेरी हार्दिक संवेदना.'

कपिल शर्मा (Kapil Sharma)

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने पूर्व सीएम के साथ अपने एक तस्वीर शेयर कर लिखा- 'भारत ने आज अपने सबसे बेहतरीन नेताओं में से एक को खो दिया है. भारत के आर्थिक सुधारों के निर्माता और ईमानदारी और विनम्रता के प्रतीक डॉ. मनमोहन सिंह अपने पीछे प्रगति और उम्मीद की विरासत छोड़ गए हैं. उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा.'

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर अपने पिता के साथ उनकी तस्वीर शेयर की. एक्टर ने शोक जताते हुए लिखा, 'आज हमने भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्रियों में से एक को खो दिया है. उन्हें भी भारत की आर्थिक उन्नति पर उनके योगदान को याद किया.'

ये भी पढ़ें- RJ Simran की पंखे से लटकी मिली लाश, खूबसूरत हसीना की मौत की खबर ने मचाया हड़कंप

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sanjay Dutt Breaking news Bollywood News randeep-hooda Sunny Deol Kapil Sharma हिंदी में मनोरंजन की खबरें Manmohan Singh Manmohan Singh latest news Trending मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह डॉ मनमोहन सिंह मनोरंजन की खबर Manmohan Singh Death Manmohan singh died Manmohan singh passed away Manmohan Singh NEWS Manmohan Singh Passes Away
Advertisment