Manmohan Singh Passes Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मनमोहन सिंह का सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन फिल्मी दुनिया से भी कनेक्शन है. दरअसल, उनके जिंदगी पर एक बायपिक फिल्म बनी थी, जिसे लेकर खूब बवाल हुआ था. चलिए जानते हैं, इस फिल्म के बारे में-
क्या है इस फिल्म का नाम
साल 2019 में आई फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Acccidental Prime Minister) एक बार वित्त मंत्री और दो बार प्रधानमंत्री रह चुके मनमोहन सिंह की लाइफ पर बनी थी. इस फिल्म में एक्टर अनुपम खेर ने पूर्व पीएम के किरदार को निभाया था, उन्हें देखकर ये कहना मुश्किल था कि वो एक्टिंग कर रहे हैं. लुक से लेकर चलने और बोलने का हर एक तरीका एक्टर का पूर्व सीएम के ही तरह था. वहीं, फिल्म में अक्षय खन्ना ने संजय बारू, सुजैन बर्नर्ट ने सोनिया गांधी, अर्जुन माथुर ने राहुल गांधी और आहाना कुमरा ने प्रियंका गांधी के किरादर को नभाया था.
/newsnation/media/media_files/2024/12/27/Le5Lr7wKT5Fr2nRGf5gE.jpg)
फिल्म को लेकर मचा बवाल
जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था तो इस पर खूब बवाल मचा था. दरअसल, यूपीए के कार्यकाल में मनमोहन सिंह पर आरोप लगे थे कि वो सोनिया गांधी के इशारों पर काम करते थे. इसी मुद्दे को फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में दिखाया गया था, जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ने खूब हल्ला मचाया. इसके बावजूद भी 18 करोड़ में बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले में अपने बजट निकाल लिया था. फिल्म हिट तो नहीं रही लेकिन वर्ल्डवाइड 26.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. बता दें, इस फिल्म की कहानी संजय बारू की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर बेस्ड थी.
/newsnation/media/media_files/2024/12/27/i4Tit1ZRMaxS28HzwDrl.jpg)
ये भी पढ़ें- पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, संजय दत्त से सनी देओल तक इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि