Mandakini on Changing Clothes: 'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म से सभी के दिलों में खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस मंदाकिनी अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस में से एक रह चुकी हैं.एक्ट्रेस के साथ काम करने के लिए मेकर्स की लंबी लाइन लग जाती थी. भले ही एक्ट्रेस अब फिल्मों से दूर हैं, लेकिन आज भी लोग उनके किरदार गंगा को बेहद पसंद करते हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस टीवी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में पहुंचीं. जहां उन्होंने बताया कि बॉलीवुड 80 के दशक से अब कितना बदल चुका है.
मलाइका ने डिस्कस करने से किया मना
इंडियाज बेस्ट डांसर (India's Best Dancer) का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें शो के होस्ट हर्ष लिंबाचिया शो की जज मलाइका अरोड़ा से पूछते हैं, 'अब जब हम हीरोइन्स को देखते हैं, तो उनके साथ बहुत बड़ा एक मजमा चलता है. मलाइका मैम आपके साथ कितने लोग आते हैं.' इसके जवाब में मलाइका कहती हैं- 'बेहतर है कि हम इस पर कुछ डिस्कस ही ना करें.' वहीं, मंदाकिनी भी इस दौरान गेस्ट बनकर शो में पहुंची हैं तो उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया और सभी के सामने एक्सपीरियंस शेयर किए.
कैसे कपड़े बदलती थी एक्ट्रेस?
एक्ट्रेस मंदाकिनी ने कहा, 'मैं बताती हूं हम लोग अपने टाइम पर ड्रेस कैसे बदला करते थे? स्टूडियो में तो अब मेकअप रूम होते हैं, पर आउटडोर का क्या? सोचिए कैसे कपड़े बदलते होंगे. अगर किसी का घर नजदीक होता था, तो उससे रिक्वेस्ट करनी पड़ती थी कि प्लीज क्या एक रूम मिल सकता है हमें? तब रूम मिलता था. कभी-कभी तो 4-5 लोग खड़े होकर पर्दे से कवर करते थे. उसके बीच में हम ड्रेस चेंज करते थे. उस टाइम थोड़ा गुस्सा भी आता था, बुरा भी लगता था, लेकिन कोई बात नहीं, क्योंकि सभी लोग ऐसे ही करते थे.'
ये भी पढ़ें- रणवीर इलाबादिया के सपोर्ट में उतरी दो हसीनाएं, पोस्ट कर कही ये बात