दुख की घड़ी में मनारा के साथ नजर आए उनके दोस्त, एक्ट्रेस के पिता की प्रेयर मीट में अभिषेक कुमार से सुदेश लहरी तक पहुंचे ये स्टार्स

Mannara Father Prayer Meet: इस वक्त मनारा चोपड़ा एक मुश्किल दौर से गुजर रहीं हैं. वो अपने पिता के निधन से काफी टूट चुकी हैं. वहीं आज उनके पिता की प्रेयर मीट रखी गई. जहां एक्ट्रेस के साथ उनके दोस्त भी नजर आए.

Mannara Father Prayer Meet: इस वक्त मनारा चोपड़ा एक मुश्किल दौर से गुजर रहीं हैं. वो अपने पिता के निधन से काफी टूट चुकी हैं. वहीं आज उनके पिता की प्रेयर मीट रखी गई. जहां एक्ट्रेस के साथ उनके दोस्त भी नजर आए.

author-image
Uma Sharma
New Update
Manara Chopra friends were seen with her in her Father Prayer Meet Abhishek Kumar and Khanzadi video (1)

Mannara Father Prayer Meet

Mannara Father Prayer Meet: मनारा चोपड़ा इन दिनों गहरे दुख से गुजर रही हैं. हाल ही में उनके पिता रमन हांडा का निधन हो गया, जिससे पूरे परिवार पर शोक की छाया है. वहीं मुंबई में आज गुरुवार को उनके पिता की आत्मा की शांति के लिए एक प्रेयर मीट रखी गई, जिसमें परिवार के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई करीबी लोग भी शामिल हुए. इस दौरान की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें अभिषेक कुमार से लेकर सुदेश लहरी जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं.  

Advertisment

पिता की तस्वीर लेकर गुरुद्वारे पहुंचीं मनारा

आपको बता दें कि प्रेयर मीट का आयोजन मुंबई के एक गुरुद्वारे में किया गया था. मनारा चोपड़ा अपनी मां और बहन के साथ वहां पहुंचीं. उनके हाथों में पिता रमन हांडा की तस्वीर थी और आंखों में गहरा दुख साफ नजर आ रहा था. इस मौके पर पूरा चोपड़ा परिवार उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुआ.

अभिषेक कुमार और खानजादी ने दिया साथ

वहीं दुख की घड़ी में मनारा की दोस्त अभिषेक कुमार उनके साथ खड़े नजर आए. हाल ही में सामने आए वीडियो में अभिषेक के चेहरे पर भी उदासी झलक रही थी. इसके अलावा खानजादी भी गुरुद्वारे पहुंचीं और परिवार के साथ उठाले की रस्म में भाग लिया.

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ भी हुए शामिल

प्रियंका चोपड़ा के भाई और मनारा के कजिन सिद्धार्थ चोपड़ा भी प्रेयर मीट में शामिल हुए. उन्होंने एक दिन पहले अर्थी को कंधा दिया था और अब फूफा जी के लिए प्रार्थना करने आए.

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार पहुंचे

मनजोत सिंह, जो ‘फुकरे’ फिल्म के लिए जाने जाते हैं, अपने परिवार सहित शोक व्यक्त प्रेयर मीट में पहुंचे. 


वहीं सुदेश लहरी, जिन्होंने मन्नारा के साथ 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में काम किया था, वो भी उन्हें इस कठिन समय में हिम्मत देने आए.

साथ ही करणवीर शर्मा, जो मन्नारा की हिंदी डेब्यू फिल्म 'जिद' में उनके को-स्टार थे, उन्होंने भी गुरुद्वारे पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें: देशमुख परिवार की बहू बनने से पहले जेनेलिया डिसूजा ने इस एक्टर संग की थी शादी? सालों बाद एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Abhishek Kumar latest entertainment news mannara chopra हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Khanzadi Mannara Chopra Father Death Mannara Father Prayer Meet
      
Advertisment