ममता कुलकर्णी का गैंगस्टर विक्की गोस्वामी संग था ऐसा संबंध! 24 साल बाद एक्ट्रेस ने खोले कई दबे हुए राज

Mamta Kulkarni Talked About Relationship: 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी हाल ही में 24 साल बाद मुंबई लौटी हैं. इसी बीच अब यहां आकर उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े पहलुओं पर बात की है और कई दबे हुए राज से पर्दा उठाया है.

Mamta Kulkarni Talked About Relationship: 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी हाल ही में 24 साल बाद मुंबई लौटी हैं. इसी बीच अब यहां आकर उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े पहलुओं पर बात की है और कई दबे हुए राज से पर्दा उठाया है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project (8)ghtr

ममता कुलकर्णी ने विक्की गोस्वामी संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

Mamta Kulkarni Talked About Relationship: 90 के दशक में ममता कुलकर्णी का नाम सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार था. अपनी बोल्डनेस से वो हर दिलों पर राज करती थीं. ममता कुलकर्णी ने फिल्म इंडस्ट्री को 'क्रांतिवीर', 'करण अर्जुन', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'आंदोलन' और 'बाजी' जैसी सफल फिल्में दी हैं. साल 2002 में उनकी आखिरी फिल्म 'कभी तुम कभी हम' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन इसके बाद एक्ट्रेस पर्दे से पूरी तरह से गायब हो गईं. 

24 साल बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी

Advertisment

वहीं फिल्मों को छोड़ने के साथ-साथ ममता भारत छोड़ केन्या में शिफ्ट हो गई थीं. इसके बाद ममता कुलकर्णी का नाम 2016 में ड्रग्स केस में भी सामने आया था. हालांकि, इस साल अगस्त में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए मामले में क्लीन चिट दे दी थी. वहीं इन आरोपों से मुक्त हो चुकी ममता हाल ही में 24 साल बाद भारत लौटी हैं. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर करके दी थी. वहीं अब हाल ही में ममता ने भारत आकर एक न्यूज चैनल से बातचीत की है और अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज से पर्दा उठाया है. 

इस वजह से भारत आईं ममता कुलकर्णी

सबसे पहले तो ममता ने सालों बाद भारत लौटने की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि ’25 साल तक भारत के बाहर थी. मैं अपनी खोज में थी और अब कुंभ मेला होने वाला है, इसलिए यहां आई हूं.' इसके आगे ममता ने ये भी बताया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा नहीं जाने वाली हैं. वो अपनी जिंदगी से खुश हैं. ममता ने ये भी साफ किया कि वह भारत में ‘बिग बॉस’ के लिए भी नहीं आई हैं. 

विक्की संग रिश्ते पर ममता ने की बात

इसके आगे इंटरव्यू के दौरान ममता ने अपने और विक्की के रिश्ते को लेकर भी बात की. ममता कुलकर्णी ने बताया कि ‘ मेरी विक्की से शादी नहीं हुई है. वो मेरे पति नहीं हैं. मैं अब भी सिंगल हूं. हालांकि ममता ने ये कबूल किया है कि वो और विक्की रिश्ते में थे. लेकिन अब उन्होंने विक्की संग अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं. 

गैंगस्टर से नहीं की शादी

ममता ने आगे कहा- ‘विक्की दिल का अच्छा आदमी है. फिल्म इंडस्ट्री के हर लोग उससे मिलने जाते थे. तो मैं भी उनसे मिलने जाती थी.  मगर इंडस्ट्री से मैं आखिरी शख्स हूं जो उनसे मिलने गई थी. जब मुझे उनकी सच्चाई के बारे में पता चला तो मैंने उन्हें छोड़ दिया था. जब वो दुबई जेल में था तो मैंने उन्हें जेल से बाहर निकालने के लिए ध्यान साधना में चली गई. इसके बाद विक्की 2012 में जेल से बाहर आ गए थे और मैं 2016 में उनसे मिली थी. उसके बाद वो दोबारा अरेस्ट हो गए थे. मेरा और विकी का रिश्ता रहा है, लेकिन मैंने 4 साल पहले उसे ब्लॉक कर दिया. अब वह मेरा पास्ट है में उसे छोड़ चुकी हूं.’

ड्रग्स केस में फंसाया गया

वहीं ड्रग्स केस पर बात करते हुए ममता ने कहा कि 2014 में जिस केस का जिक्र पुलिस ने किया है, तब में केन्या में विकी से मिलने गई थी लेकिन मुझे नहीं पता था की उसने वहां किसके साथ मीटिंग की. मेरा नाम पुलिस ने ड्रग्स केस में डाला, लेकिन उसके बिजनेस के साथ मेरा कोई लेना देना नहीं है. आज कोर्ट ने मुझे सब आरोप से बरी कर दिया है.’ फिलहाल अपने इस हालिया इंटरव्यू को लेकर ममता सुर्खियों में हैं. 

ये भी पढ़ें- अंडरगार्मेंट्स फेंक लड़किया कर देती थीं हदें पार, इस एक्टर के लिए थी गजब की दीवानगी

Mamta Kulkarni ममता कुलकर्णी Vicky Goswami ममता कुलकर्णी भारत लौटीं ममता कुलकर्णी ड्रग्स केस Mamta Kulkarni news Mamta Kulkarni Latest News Mamta Kulkarni Exclusive News Mamta Kulkarni And vicky goswami ममता कुलकर्णी लेटेस्ट न्यूज़
Advertisment