Girls throw undergarments on this Actor: एक्टर हो या एक्ट्रेस सेलेब्स के लिए फैंस दीवानगी की हदें पार कर देते हैं. अक्सर आपने ऐसी खबरें सुनी होंगी कि इस एक्टर के लिए फैन ने ये कर दिया, तो उस एक्ट्रेस के लिए फैन ने वो कर दिया. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी लड़कियां इस कदर दीवानी थीं कि वो उनपर अपने अंडरगार्मेंट्स फेंक देती थीं. हाल ही में एक्टर ने जब ये किस्सा बताया तो हर कोई हैरान रह गया. जानिए उस एक्टर के बारे में जिसके लिए लड़कियां इस हद तक गुजर जाती थीं.
कौन हैं वो एक्टर?
दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम सुधांशु पांडे है. जी हां, 'अनुपमा' फेम एक्टर सुधांशु पांडे जो इस शो में 'वनराज' की भूमिका के लिए जाने जाते थे.हालांकि कुछ समय पहले उन्होंने इस शो को किसी वजह से छोड़ दिया. इसी बीच अब हाल ही में सुधांशु पांडे एक पाॅडकास्ट में पहुंचे. इस दौरान सुधांशु ने अपने बैंड, बैंड ऑफ बॉय्ज के बारे में बात की. बता दें कि सुधांशु पांडे एक समय पर एक पाॅपुलर बैंड ऑफ बॉय्ज का हिस्सा रह चुके हैं. इस बैंड ने कई हिट गाने दिए है, जो आज भी लोगों के जुबान पर है.
ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' कोर्ट में उड़ेगी आशका की धज्जियां, सौतन के लिए रजत का प्यार देख टूट जाएगी सवि
लड़कियां फेंक देती थीं अंडरगार्मेंट्स
इसी बीच अब हाल ही में सुधांशु पांडे ने इस बैंड को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि 'हमने 2002 में बैंड लॉन्च किया था. इसमें खूब गाने गाए कई शोज किए.' सुधांशु पांडे ने आगे बताया कि उनका बैंड इतना फेमस था कि लड़कियों के दीवानगी की कोई हद नहीं रहती थी. कई बार शोज के दौरान लड़कियां उनपर अंडरगार्मेंट्स फेंक देती थीं.
इस वजह से छोड़ा बैंड
सुधांशु पांडे के इस बात पर रिएक्ट करते हुए पाॅडकास्टर भारती सिंह ने पूछा कि लड़कियां फेंकती थीं? जिसपर उनके पति हर्ष कहते हैं कि नहीं तो क्या लड़के उनपर अपना कच्छा फेंकेंगे.इसके बाद तीनों हंसने लगते हैं. सुधांशु पांडे ने आगे कहा कि सब सही था, पॉपुलैरिटी थी, अच्छे गाने थे, लेकिन फिर मेरा बेटा हुआ. जिसके बाद मुझे बैंड छोड़ना पड़ा, क्योंकि इससे ज्यादा पैसे नहीं कमा पा रहे थे.
ये भी पढ़ें- लो जी! ऐश्वर्या-अभिषेक ने दे दिया ट्रोलर्स को तगड़ा झटका, कपल ने साथ में की जमकर पार्टी, हैप्पी तस्वीरें हुईं वायरल