ममता कुलकर्णी ने पिंडदान कर लिया संन्यास, किन्नर अखाड़ा की बनीं महामंडलेश्वर, एक्ट्रेस का होगा अब ये नाम

Mamta Kulkarni : ममता कुलकर्णी 90 के दशक में फैंस के दिलों की रानी थीं. उस जमाने में हर कोई उनके हुस्न का दीवाना था. इसी बीच अब ममता को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है ममता कुलकर्णी अब महामंडलेश्वर कहलाएंगी.

Mamta Kulkarni : ममता कुलकर्णी 90 के दशक में फैंस के दिलों की रानी थीं. उस जमाने में हर कोई उनके हुस्न का दीवाना था. इसी बीच अब ममता को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है ममता कुलकर्णी अब महामंडलेश्वर कहलाएंगी.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Projecdec sdt (23)

ममता कुलकर्णी बनीं महामंडलेश्वर

Mamta Kulkarni become mahamandaleshwar: 90 के दशक में ममता कुलकर्णी का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार था, जो सबसे बोल्ड हुआ करती थीं. ममता कुलकर्णी ने फिल्म इंडस्ट्री को 'क्रांतिवीर', 'करण अर्जुन', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'आंदोलन' और 'बाजी' जैसी सफल फिल्में दी हैं. हालांकि फिर वह अचानक फिल्में छोड़कर केन्या में शिफ्ट हो गई थीं. इसके बाद ममता कुलकर्णी का नाम 2016 में ड्रग्स केस में भी सामने आया था. हालांकि, इस साल अगस्त में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए मामले में क्लीन चिट दे दी थी. वहीं इन आरोपों से मुक्त हो चुकी ममता कुलकर्णी 24 साल के बाद भारत लौटीं और यहां आकर वह किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बन गईं.

Advertisment

ममता कुलकर्णी ने लिया संन्यास

जी हां, मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी खुद को साध्वी कहते-कहते अब महामंडलेश्वर बन गई हैं. उन्होंने आज शाम को किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर की उपाधि ले ली है. उन्होंने संगम तट पर पिंडदान किया, अब वह ममता नंद गिरि कहलाएंगी. उनका सिर्फ पट्टाभिषेक रह गया है. इसी बीच ममता की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह महाकुंभ में किन्नर आखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज और जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी जय अम्बानंद गिरी से मुलाकात करती नजर आ रही हैं. इस दौरान वह भगवा गेटअप में नजर आईं. साथ ही माथे पर चंदन, गले में रुद्राक्ष माला और कंधे पर झोला टांगे वह किन्नर अखाड़ा पहुंची थीं. 

अब होगा एक्ट्रेस का ये नाम

वहीं इस बारे में बात करते हुए ममता ने कहा कि उनका जन्म भगवान के लिए हुआ है. वह अब दोबारा एक्टिंग फील्ड में नजर नहीं आएंगी. इतना ही नहीं कभी ग्लैमर की दुनिया में नाम कमा चुकीं ममता ने अब मेकअप करना तक छोड़ दिया है. अब ममता फिल्मों से दूर होकर आध्यात्मिक मार्ग पर चलने के लिए संकल्पित हैं. बता दें कि ममता ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. वहीं वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं. फिलहाल ममता महामंडलेश्वर बनने को लेकर चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें- Mahakumbh में माला बेचने वाली मोनालिसा को ऑफर हुई फिल्म, इस रोल में आएंगी नजर

Bollywood News in Hindi mamta kulkarni mahamandaleshwar Entertainment News in Hindi mamta kulkarni maha kumbh 2025 मनोरंजन की खबरें Mamta Kulkarni Mamta Kulkarni Exclusive News Mamta Kulkarni Latest News हिंदी में मनोरंजन की खबरें Mamta Kulkarni news
Advertisment