/newsnation/media/media_files/2025/01/24/ln0ddcLp9iYoIFJIYRet.jpg)
मोनालिसा को मिला इस फिल्म का ऑफर
Mahakumbh Viral Girl Monalisa: सोशल मीडिया पर बीते कुछ समय से महाकुंभ (Mahakumbh 2025) की मोनलिसा छाई हुई हैं. हर कोई मोनालिसा की खूबसूरती और उनकी आंखों का दीवाना है. महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले की कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें उनकी खूबसूरती देख लोग अपनी नजरे नहीं हटा पा रहे हैं. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि अब आप वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्मी पर्दे पर भी देख पाएंगे.
मोनालिसा को मिला फिल्म का ऑफर
जी हां, हाल ही में मोनालिसा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि फिल्मकार सनोज मिश्रा ने अपनी आने वाली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मोनालिसा को बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने का ऑफर दिया. वहीं इस ऑफर पर मोनालिसा और उसके परिवार ने भी हामी भर दी है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस फिल्म में मोनालिसा रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का रोल अदा करेंगी. इस फिल्म की शूटिंग पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग जगहों पर अप्रैल से जून तक होगी. वहीं अक्टूबर या नवंबर में इस फिल्म के रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है.
आज मेरा मेकअप शिप्रा मेकओवर ब्यूटी सैलून द्वारा किया गया 😍😍 धन्यवाद ❣️ pic.twitter.com/zSJr8NtIRG
— Monalisa Bhosle (@MonalisaIndb) January 20, 2025
मोनालिसा तक कैसे पहुंचे डायरेक्टर
'डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल', 'लफंगे नवाब', 'गांधीगिरी' जैसी कई फिल्में बना चुके डायरेक्टर सनोज मिश्रा से जब पूछा गया कि उन्होंने मोनालिसा को ही अपनी फिल्म के लिए क्यों चुना. तो इसका जवाब देते हुए सनोज मिश्रा ने कहा कि मोनालिसा की मुस्कुराहट काफी प्रभावित करने वाली है. वह बिना मेकअप के ही खूबसूरत लगती है और वह कुछ भी बनावटी नहीं करती. इतना ही नहीं सनोज मिश्रा के मुताबिक बॉलीवुड के तमाम दूसरे लोग भी मोनालिसा की खूबसूरती और सादगी से प्रभावित हैं. इसका मतलब ये है कि सनोज मिश्रा के अलावा कुछ दूसरे लोग भी मोनालिसा को जल्द ही अपनी फिल्मों में मौका दे सकते हैं. फिलहाल मोनालिसा को चाहने वाले फैंस उनकी एक्टिंग देखने के लिए काफी ज्यादा ए्कसाइडेट नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रवीना और अक्षय के बच्चों में छिपी है दोनों की प्रेम कहानी! नेटिजन्स ने खोजा ऐसा कनेक्शन जानकर होंगे हैरान