ममता कुलकर्णी के साथ एक रात बिताना चाहता था ये एक्टर, हसीना ने खुद बताया था नाम

Mamta Kulkarni: ममता कुलकर्णी का विवादों से पुराना नाता रहा है. एक बार एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के टॉप एक्टर पर वन नाइट स्टैंड प्रपोजल का आरोप लगाया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Mamta Bobby

Image Source- Social Media

Mamta Kulkarni: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों काफी चर्चा में है. जब से एक्ट्रेस भारत वापस लौटी हैं तब से ही उनका नाम किसी ना किसी विवाद में सामने आ रहा है. कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने महाकुंभ पहुंचकर सन्यास ले लिया था और उन्हें किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भी बनाया गया. लेकिन फिर विवाद छिड़ने के बाद एक्ट्रेस को इस पद से हटा भी दिया गया. बता दें, ममता का विवादों से पुराना नाता रहा है. एक बार उन्होंने बॉलीवुड के टॉप एक्टर पर वन नाइट स्टैंड प्रपोजल का आरोप लगाया था. 

Advertisment

किस एक्टर पर लगाया था आरोप

ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने एक पुराने मैगजीन को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने वन नाइट स्टैंड का प्रपोजल दिया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि बॉबी देओल फिल्म बरसात की शूटिंग के चलते होटल में रुके थे और उसी होटल में एक्ट्रेस भी रुकी थीं. उस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती भी थे और उन्होंने ही एक्ट्रेस की मुलाकात बॉबी से करवाई थी. फिर दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और बॉबी एक्ट्रेस को पसंद करने लगे, हालांकि ममता उन्हें बस अपना दोस्त ही मानती थी. 

एक रात बिताना चाहते थे एक्टर?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाता है कि बॉबी देओल ने एक बार एक्ट्रेस ममता को वन नाइट स्टैंड का ऑफर दिया था. जब एक्टर ने ममता से ये बात कही तो उन्हें यकीन नहीं हुआ, फिर एक्ट्रेस ने उनसे कहा कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से इसके लिए इजाजत लेकर आए. बता दें, उस समय बॉबी देओल, पूजा भट्ट को डेट कर रहे थे. हालांकि बाद में दोनों का रिश्ता टूट गया और बॉबी ने साल 1996 में  तान्या देओल से शादी कर ली. 

ये भी पढ़ें- Nirhua Viral Video: हसीना का भीगा बदन देख बहके निरहुआ, बोले- 'प्यास तन के बुझा जा'

mamta kulkarni maha kumbh 2025 Entertainment News in Hindi Mamta Kulkarni latest news in Hindi Bobby Deol Mamta Kulkarni Latest News Mamta Kulkarni news Bollywood News in Hindi
      
Advertisment