New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/02/4N2S1ifU5xiAO4STNHxZ.jpg)
Image Source-Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source-Social Media
Nirhua Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दोनों भोजपुरी गानों का ट्रेंड काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. लोग अब सिर्फ हिंदी नहीं और भाषाओं के गाने सुनना भी पसंद कर रहे हैं.भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव निरहुआ की लंबी फैन फॉलोइंग हैं और लोग उनके गाने सुनना बेहद पसंद करते हैं. यही वजह है कि आए दिन यूट्यूब पर निरहुआ के गाने ट्रेंड करते रहते हैं. इन दिनों निरहुआ (Nirhua) का एक भोजपुरी गाना खूब सुना जा रहा है, जिसमें वो एक्ट्रेस मधु शर्मा (Madhu Sharma) के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
निरहुआ का सुपर सोमांटिक भोजपुरी गाना 'प्यास तन के बुझा जा' (Pyaas Tan Ki Bujhaja) इन दिनों खूब सुना जा रहा है. गाने में निरहुआ और मधु शर्मा बारिश में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री और रोमांस फैंस को दीवाना बना रही है. वहीं, गाने में मधु शर्मा का डांस भी कातिलाना है. गाने में एक्ट्रेस ने पीली रंग की साड़ी पहनी है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. वहीं, निरहुआ भी पीले रंग की शर्ट पहने दिखाई दिए.
निरहुआ और मधु शर्मा का यह भोजपुरी गाना 'प्यास तन के बुझा जा' फिल्म 'एक दूजे के लिए' का है. इस फिल्म में पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने भी मुख्य रोल निभाया है. वहीं, गाने की बात करे तो इसे प्रमिला जैन ने अपनी आवाज दी है. ये गाना लोगों को इतना ज्यादा पसंद है कि रिलीज के 12 साल बाद भी इसे सुन रहे हैं. यहीं वजह है कि अब तक इसे 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह की दिलकश अदाओं पर लट्टू हुए पवन सिंह, सोफे पर करने लगे ऐसी हरकत