/newsnation/media/media_files/2025/10/30/mamta-kulkarni-made-controversial-statement-about-underworld-don-dawood-ibrahim-say-dawood-is-not-te-2025-10-30-11-58-47.jpg)
Mamta Kulkarni Controversial Statement on Dawood Ibrahim
Mamta Kulkarni Controversial Statement on Dawood Ibrahim: 90 के दशक में बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस और चर्चित एक्ट्रेसेस में शुमार रहीं ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अपने बोल्ड किरदारों और विवादित बयानों के लिए जानी जाने वाली ममता का फिल्मी सफर जितनी तेजी से ऊंचाइयों पर पहुंचा, उतनी ही तेजी से विवादों और अंडरवर्ल्ड से जुड़ाव की खबरों ने उनके करियर को झटका दिया.
अंडरवर्ल्ड से जुड़े विवाद
1998 में ममता कुलकर्णी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से जुड़ने की खबरों ने मीडिया में हलचल मचा दी थी. फिल्म ‘चाइना गेट’ के सेट पर निर्देशक राजकुमार संतोषी से मतभेद के बाद उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था. लेकिन कहा जाता है कि छोटा राजन की धमकियों के बाद उन्हें दोबारा फिल्म में वापस लिया गया. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. बाद में ममता ने संतोषी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने उनसे अनुचित संबंध बनाने की कोशिश की थी.
दाऊद इब्राहिम पर बयान
अब सालों बाद ममता कुलकर्णी ने एक बड़ा बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा, 'दाऊद इब्राहिम कोई आतंकवादी नहीं है. न तो वह किसी बम ब्लास्ट में शामिल रहा और न ही किसी देशविरोधी गतिविधि में उसका नाम आया है. मीडिया और कुछ राजनीतिक ताकतों ने उसे साजिश के तहत बदनाम किया है. आरोप लगने भर से कोई अपराधी नहीं बन जाता.'
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका दाऊद इब्राहिम से कोई संबंध नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा, 'दाऊद से मेरा दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है. मैं उनसे कभी जीवन में नहीं मिली हूं. जिसके साथ मेरा नाम जोड़ा गया था, उसने भी कभी कोई देशविरोधी काम नहीं किया.'
25 साल बाद भारत वापसी
ममता कुलकर्णी आखिरी बार 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘कभी तुम कभी हम’ में नजर आई थीं. इसके बाद वो फिल्मों से दूर हो गईं. वहीं उनका नाम 2000 करोड़ रुपये के ड्रग तस्करी मामले और ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से कथित शादी की खबरों के चलते विवादों में रहा. इस मामले से बरी होने के बाद ममता ने लंबे समय तक विदेश में रहकर संन्यास-पूर्ण जीवन बिताया. अब, लगभग 25 साल बाद ममता कुलकर्णी 2024 के अंत में भारत लौटी हैं, और अपने हालिया बयानों के चलते एक बार फिर चर्चा में हैं.
ये भी पढ़ें: मौत से पहले तड़प रही थी अरसद वारसी की मां, आखिरी इच्छा पूरी ना कर पाने का एक्टर को है अफसोस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us