फिल्मों में बोल्ड है ये एक्ट्रेस, डेब्यू मूवी में ही 17 बार दिए थे Kiss सीन, लेकिन रियल लाइफ में है बेहद सीधी

Bollywood Actress: इस हसीना का नाम बॉलीवुड की सबसे बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस में आता है. लेकिन रियल लाइफ में ये बेहद ही सीधी हैं. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

Bollywood Actress: इस हसीना का नाम बॉलीवुड की सबसे बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस में आता है. लेकिन रियल लाइफ में ये बेहद ही सीधी हैं. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Mallika Sherawat

Mallika Sherawat Photograph: (Mallika Sherawat Instagram)

Bollywood Actress: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो अपनी एक्टिंग से ज्यादा बोल्ड  लुक के लिए जानी जाती हैं. हम एक ऐसी ही हसीना के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो इंडस्ट्री  की सबसे बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. ये हसीना सिर्फ ग्लैमर और हॉट रोल्स के लिए ही नहीं, बल्कि अपने साहस और हिम्मत के लिए भी जानी जाती है. एक्ट्रेस की बेबाकी और बोल्डनेस ने उन्हें इतना फेमस कर दिया की लोग उन्ही इसी नजर से जानने लगे. लेकिन रियल लाइफ में ये बेहद ही सीधी है. 

Advertisment

क्या है इस एक्ट्रेस का नाम? 

हम बात कर रहे हैं, अपने परिवार के खिलाफ जाकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस  मल्लिका शेरावत की, जो 24 अक्टूबर को अपना 49वां जन्मदिन (Mallika Sherawat Birthday) मना रही हैं.  हरियाणा के एक छोटे गांव से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली मल्लिका ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ एड किए थे. फिर साल 2003 नें उन्होंने फिल्म ख्वाहिश से इंडस्ट्री में कदम रखा था और डेब्यू फिल्म में ही एक्ट्रेस ने हीरो संग 17 किस सीन दिए थे. लेकिन ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

मर्डर से मिली पहचान

फिर  2004 में मल्लिका शेरावत  ने फिल्म ‘मर्डर’ में इमरान हाशमी संग काम किया और इस फिल्म में भी उन्होंने कई बोल्ड सीन दिए थे. ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुए थी. इस फिल्म ने ही मल्लिका को पहचान दिलाई. हालांकि उनकी  ऑन-स्क्रीन छवि को लोग पर्सनल लाइफ से जोड़ने लगे. एक्ट्रेस खुद इस बारे में कई बार बाच कर चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि लोग सोचते हैं कि जैसी वो फिल्मों में दिखती हैं, रियल में भी वैसी ही होंगी. लेकिन असल में मल्लिका बेहद सीधी है. उन्होंने आज तक कभी प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई, वो शाकाहारी हैं और शराब-सिगरेट से भी दूर रहती हैं. एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि वो अनुशासित जीवन जीती हैं.

ये भी पढ़ें- 'सबसे चालाक लोमड़ी, शातिर चोर है', अभिनव कश्यप ने आमिर खान पर लगाए गंभीर आरोप

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Mallika Sherawat Mallika Sherawat video Mallika sherawat instagram mallika sherawat birthday मनोरंजन न्यूज़
Advertisment