'सबसे चालाक लोमड़ी, शातिर चोर है', अभिनव कश्यप ने आमिर खान पर लगाए गंभीर आरोप

Abhinav Kashyap on Aamir Khan: अभिनव कश्यप एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. जी हां, उन्होंने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Abhinav Kashyap on Aamir Khan: अभिनव कश्यप एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. जी हां, उन्होंने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Abhinav Kashyap accuses Aamir Khan he call him chaalaak lomdi know story

Abhinav Kashyap on Aamir Khan

Abhinav Kashyap on Aamir Khan: फिल्ममेकर अभिनव कश्यप एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अभिनव ने एक इंटरव्यू के दौरान आमिर के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्हें 'मैनिपुलेटिव' और 'कंट्रोलिंग' बताया. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

'सबसे शातिर चोर हैं'

अभिनव कश्यप ने कहा कि भले ही आमिर खान को बॉलीवुड का ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहा जाता हो, लेकिन उनके साथ काम करना बेहद मुश्किल है. उन्होंने कहा, 'वो सबसे चालाक लोमड़ी हैं. सलमान से छोटे हैं हाइट में, लेकिन कितने मैनिपुलेटिव आदमी हैं. और सबसे शातिर चोर हैं.'

'हर चीज में दखल देते हैं आमिर खान'

अभिनव ने बताया कि उन्होंने आमिर खान के साथ 2–3 विज्ञापन फिल्मों में काम किया है और उस दौरान उन्होंने महसूस किया कि आमिर हर चीज में दखल देते हैं. उन्होंने कहा, 'वो एडिटिंग से लेकर डायरेक्शन तक हर चीज में दखल देते हैं. उनके पास एक पूरा सिस्टम है जो सिर्फ कंट्रोल के लिए मेंटेन किया गया है. उनके साथ काम करना थका देने वाला होता है.'

'25 टेक देने के बाद भी फर्क नहीं पड़ता'

आमिर की वर्किंग स्टाइल पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'आमिर 25 टेक देते हैं, लेकिन उनका पहला और आखिरी टेक एक जैसा होता है. वो हर टेक को देखते हैं, फिर कहते हैं ‘एक और, थोड़ा और’, लेकिन नतीजा वही रहता है.' वहीं उन्होंने राजकुमार हिरानी और राकेश ओमप्रकाश मेहरा जैसे निर्देशकों का नाम लेते हुए सवाल उठाया, 'राजकुमार हिरानी बहुत मजबूत फिल्ममेकर हैं, राकेश ओमप्रकाश मेहरा भी सफल हैं. फिर भी वो आमिर के पास क्यों जाते हैं? उनमें ऐसा क्या है जो दूसरों में नहीं है?'

आमिर के सामाजिक योगदान पर भी उठाए सवाल

अभिनव ने आमिर खान के समाजिक योगदान पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, 'बाढ़ जैसी आपदाओं के समय आमिर खान ने क्या किया? उनकी फिल्म ‘दंगल’ से उन्होंने चीन में 2000 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन क्या उन्होंने उस पैसे से समाज के लिए कुछ किया?' उन्होंने आगे दावा किया कि आमिर ने ‘दंगल’ के वास्तविक किरदार महावीर फोगाट की मदद करने से भी इनकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें: ‘जब दुनिया बुरी हो जाती है तब भी चुप रहते हैं’, Yuzvendra Chahal की बहन ने धनश्री वर्मा पर साधा निशाना?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Aamir Khan Abhinav Kashyap Abhinav Kashyap Takes Jibe at Aamir Khan Abhinav Kashyap on Aamir Khan
Advertisment