Kalabhavan Navas Death: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. मलयालम फिल्म एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन नावास का निधन हो गया है. 51 साल की उम्र में एक्टर इस दुनिया को छोड़ चले गए. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक्टर का शव कोच्चि के चोत्तानिक्करा के एक होटल के कमरे में मिला. ये घटना तब सामने आई, जब होटल के स्टाफ ने फिल्म की शूटिंग के लिए ठहरे हुए अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी. एक्टर को अस्पतला भी ले जाया गया था, लेकिन वो पहले ही दम तोड़ चुके थे.
कैसे हुई एक्टर की मौत?
एक्टर कलाभवन नावास फिल्म प्रकांबनम (Prakambanam) की शूटिंग के लिए कोच्चि के एक होटल में ठहरे थे. 1 अगस्त को उन्हें अपना कमरा खाली करना था. लेकिन जब वो रिसेप्शन पर नहीं पहुंचे और फोन भी नहीं उठा रहे थे तो स्टाफ ने उन्हें कमरे पर बेहोश पाया फिर उनकी टीम को इस बारे में जानकारी दी. पुलिस को होटल के कमरे से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. कलाभवन का निधन (Kalabhavan Navas Death) कैसे हुआ, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि पुलिस जांच कर रही हैं और इस बात का संदेह जता रही हैं कि शायद कलाभवन को कार्डियक अरेस्ट आया होगा.
कलाभवन नावास का करियर
कलाभवन की मौत की सही वजह जानने के लिए शनिवार (2 अगस्त) को एक्टर का कलामस्सेरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके बाद एक्टर के शव को उनके परिवार को सौंपा जाएगा.फिलहला उनका शव छोटानिक्करा के एसडी टाटा अस्पताल में रखा गया है. बात दें कलाभवन एक एक्टर होने के साथ-साथ मिमिक्री भी करते थे. 1995 में फिल्म चैतन्यम (Chaithanyam) से उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया था. उन्होंने मिमिक्स एक्शन 500, जूनियर मंड्रेक , मट्टुपेट्टी मचान, चंदमामा और डिटेक्टिव उज्ज्वलन जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था.
ये भी पढ़ें- 'Son Of Sardaar 2' या 'Dhadak 2, बॉक्स ऑफिर पर किसने मारी बाजी? जानें पहले दिन का कलेक्शन