New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/13/GXGDFDFbflUus3yEnFSP.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
South Actress in White Saree: सोशल मीडिया पर इस समय साउथ की एक हसीना की खूब चर्चा हो रही है. हसीना ने सफेद साड़ी में ऐसी फोटोज शेयर की है, जिसे देख लोग दीवाने हो गए.
South Actress in White Saree: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ ग्लैमर से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. आज हम एक ऐसी ही हसीना के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो अपनी अदाओं से लेकर अपनी फिगर और कातिलाना अंदाज से बॉलीवुड की अच्छी-अच्छी हसीनाओं पर भी भारी पड़ती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर इस हसीना की खूब चर्चा हो रही है एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सफेद साड़ी में कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद से वो गूगल पर टॉप ट्रेंड में है. चलिए जानते हैं, कौन हैं ये एक्ट्रेस.
ये हसीना कोई और नहीं चियान विक्रम के साथ फिल्म 'तंगलान' में नजर आई मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) हैं. एक्ट्रेस ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें सरदार 2, राजा साहब, मास्टर शामिल है. वहीं, हसीना को सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ बॉलीवुड फिल्म युध्रा में भी देखा गया था. तब से ही लोग हसीना की दमदार एक्टिंग और अंदाज के मुरीद हो गए. वहीं, हाल ही में हसीना की कुछ तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है. एक्ट्रेस इन दिनों केरल में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम (Malavika Mohanan Instagram) पर शेयर की हैं.
मालविका मोहनन ने जो अपनी फोटोज शेयर की हैं, उसमें उन्होंने काले बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनी है. एक्ट्रेस ने इस दौरान कोई मेकअप नहीं किया है और माथे पर काली बिंदी लगाई है. एक्ट्रेस का ये सादगी भरा लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं, हसीना ने इस दौरान बोट राइड भी एंजॉय की और खूब अदाएं दिखाई. बिखरे बालों में हसीना को ऐसे देख लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए और उनकी फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ हसीना को नेचुरल ब्यूटी बता रहे हैंMalavika Mohanan तो कुछ को उनकी सादगी बहुत पसंद आ रही है.
ये भी पढ़ें- Cannes 2025: कान्स में नग्नता और भारी कपड़ों पर लगा बैन, सेलेब्स के लिए लागू हुए ये सख्त नियम
ये भी पढ़ें- Cannes 2025: आलिया भट्ट और नितांशी गोयल करेंगी कान्स में डेब्यू, रेड कार्पेट पर ये स्टार्स भी बिखेरेंगे जलवा