Cannes 2025: आलिया भट्ट और नितांशी गोयल करेंगी कान्स में डेब्यू, रेड कार्पेट पर ये स्टार्स भी बिखेरेंगे जलवा

Cannes 2025: कान फिल्म फेस्टिवल के 78वें एडीशन में आलिया भट्ट और नितांशी गोयल डेब्यू करने जा रही हैं. चलिए जानते हैं, इनके अलावा और कौन-कौन से बॉलीवुड स्टार्स नजर आएंगे.

Cannes 2025: कान फिल्म फेस्टिवल के 78वें एडीशन में आलिया भट्ट और नितांशी गोयल डेब्यू करने जा रही हैं. चलिए जानते हैं, इनके अलावा और कौन-कौन से बॉलीवुड स्टार्स नजर आएंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
alia nitanshi

Alia Bhatt-Nitanshi Goel

Cannes 2025: दुनिया के सबसे फेमस फिल्म फेस्टिवल्स में से एक कान्स  फिल्म फेस्टिवल का 78वां एडीशन आज यानी 13 मई से शुरू होने जा रहा है, जो 24 मई तक चलेगा. इस दौरान फिल्म फेस्टिवल्स में दुनियाभर की बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, वहीं रेड कार्पेट स्टार्स ग्लैमर का तड़का लगाएंगे. खास बात यह है कि इस बार बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई स्टार्स इसमें शामिल होने जा रहे हैं.  आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और लापता लेडीज की फूल कुमारी यानी नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) कान्स पर डेब्यू करने जा रही हैं. चलिए जानते हैं, इनके अलावा और कौन-कौन से स्टार्स नजर आएंगे.

ये हसीनाएं करेंग कान में डेब्यू

Advertisment

इस साल कान्स  में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपना डेब्यू करने वाली है. इसके अलाना नितांशी गोयल पर 17 साल की उम्र में कान्स के रेड कार्पेट पर डेब्यू करेंगे. जहां नितांशी ग्लोबल ब्यूटी ब्रांड लोरियल पेरिस की तरफ से इसका हिस्सा बनेंगी तो वहीं, आलिया इसकी  ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर नडर आएंगी.  वहीं, 20 सालों से इस फेस्टिवल का हिस्सा रही ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) इस बार भी अपना जलना बिखेरेंगी. इसके अलावा दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर 1970 की सत्यजीत रे की फिल्म, 'अरण्येर दिन रात्रि' का रीस्टोरड वर्जन और अनुपम खेर की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का प्रीमियर कान्स में होगा.

यह सेलिब्रिटीज भी आएंगे नजर 

कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor), ईशान खट्टर (Ishaan Khattr) और करण जौहर (Karan Johar) भी शामिल हो सकते हैं.  इनकी अपकमिंग फिल्म होमबाउंड की स्क्रीनिग कान्स में की जा सकती हैं.  बता दें कि इस फिल्म ने कान्स 2024 में ग्रैंड प्रिक्स जीता था. इनके अलावा उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), पायल कपाड़िया (Payal Kapadia), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी इस इवेंट का हिस्सा होंगे. खबर हैं कि पायल जूरी मेंबर्स में से एक हैं.

ये भी पढ़ें- 'मैं मिनीस्कर्ट पहन खुद को पीछे नहीं ले जा सकती', कैटरीना कैफ ने नए स्टार्स को लेकर कही ये बात

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड फिल्मों के म्यूजिक एल्बम्स से हटाए गए पाकिस्तानी स्टार्स, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi janhvi Kapoor Alia Bhatt Aishwarya Rai latest entertainment news latest news in Hindi Nitanshi Goel मनोरंजन न्यूज़ cannes 2025 indian films Cannes 2025
Advertisment