बॉलीवुड फिल्मों के म्यूजिक एल्बम्स से हटाए गए पाकिस्तानी स्टार्स, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

Pakistani Stars Removed From Bollywood Music Albums: भारत और पाकिस्तान तनाव के चलते पाकिस्तान स्टार्स को उनकी फिल्मों के पोस्टर से हटा दिया गया है. लेकिन ऐसे केवल म्यूजिक ऐप्स में हुआ है.

Pakistani Stars Removed From Bollywood Music Albums: भारत और पाकिस्तान तनाव के चलते पाकिस्तान स्टार्स को उनकी फिल्मों के पोस्टर से हटा दिया गया है. लेकिन ऐसे केवल म्यूजिक ऐप्स में हुआ है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bollywood music

Pakistani Stars Removed From Bollywood Music Albums: भारत और पाकिस्तान तनाव का असर मनोरंजन जगत में भी देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान स्टार्स को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शोज को भी हटा दिया गया. इस बीच अब एक नई खबर सामने आई है. म्यूजिक ऐप्स से भी पाकिस्तानी स्टार्स की फिल्मों के पोस्टर से उन्हें हटा दिया गया है.

Advertisment

इन पोस्टर से हटे पाकिस्तानी स्टार्स

spotify

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’, हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा-आलिया भट्ट की फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ की फिल्मों में पाकिस्तानी स्टार्स को देखा गया है. जिनमें माहिरा खान (Mahira Khan), मावरा होकेन (Mawra Hocane) और  फवाद खान (Fawad Khan) नजर आए थे. अब इन तीनों स्टार्स को फिल्मों के म्यूजिक ऐप्स के पोस्टर से हटा दिया गया है. ये कदम जियो सवान, गाना डॉट कॉम और स्पॉटिफाई जैसे कई म्यूजिक ऐप्स ने उठाया है.  बता दें, ये फैसला पाक स्टार्स के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की कड़ी आलोचना करने के बाद लिया गया.

यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

म्यूजिक ऐप्स पर फिल्मों के पोस्टर्स से पाकिस्तानी एक्टर की तस्वीरें हटने के बाद यूजर्स काफी खुश नजर आए. सोशल मीडिया पर लोग ने अपना-अपना रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा- 'मजा आ गया।. हर्षवर्धन राणे सिंगल पोस्टर में ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं. मावरा होकेन कौन हैं?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये महाकाव्य है. सनम तेरी कसम टीम ने प्लेलिस्ट में पोस्टर से मावरा को हटा दिया.' तीसरे ने लिखा- 'कपूर एंड संस से फवाद खान भी, अब यह सिर्फ कपूर एंड सन है.'

ये भी पढ़ें- गंदी हरकत करते हुए स्कूल में पकड़ी गई थी ये एक्ट्रेस, लोगों के सामने खोलने पड़े थे कपड़े

kapoor & sons Fawad Khan Mahira khan Mawra Hocane मनोरंजन न्यूज़ latest news in Hindi Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news india pakistan tension Pakistani stars Raees Sanam Teri Kasam
Advertisment