/newsnation/media/media_files/2025/05/13/oV7N9CwhOSRDIhnOoE7G.jpg)
Pakistani Stars Removed From Bollywood Music Albums: भारत और पाकिस्तान तनाव का असर मनोरंजन जगत में भी देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान स्टार्स को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शोज को भी हटा दिया गया. इस बीच अब एक नई खबर सामने आई है. म्यूजिक ऐप्स से भी पाकिस्तानी स्टार्स की फिल्मों के पोस्टर से उन्हें हटा दिया गया है.
इन पोस्टर से हटे पाकिस्तानी स्टार्स
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’, हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा-आलिया भट्ट की फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ की फिल्मों में पाकिस्तानी स्टार्स को देखा गया है. जिनमें माहिरा खान (Mahira Khan), मावरा होकेन (Mawra Hocane) और फवाद खान (Fawad Khan) नजर आए थे. अब इन तीनों स्टार्स को फिल्मों के म्यूजिक ऐप्स के पोस्टर से हटा दिया गया है. ये कदम जियो सवान, गाना डॉट कॉम और स्पॉटिफाई जैसे कई म्यूजिक ऐप्स ने उठाया है. बता दें, ये फैसला पाक स्टार्स के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की कड़ी आलोचना करने के बाद लिया गया.
यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन
This is epic, Sanam Teri Kasam team removed Mawra from the poster in the playlist 🤣 Bheegi Juton ki dhulai well deserved pic.twitter.com/SLHTH9sVxz
— Phoenix ❤️🔥 (@Flame_Hashiraa) May 12, 2025
This is insane. Makers of Sanam Teri Kasam removed Mawra Hocane from the song thumbnail itself😭
— Raymond. (@rayfilm) May 12, 2025
Next what? Photoshopping her face with another actress in the entire film?😂 pic.twitter.com/bLusa25UtP
Fawad Khan from Kapoor and Sons as well, it's now just Kapoor and Son lmao 😭 https://t.co/WLP8b9Oxh3pic.twitter.com/0HDMxuhxuS
— sohom (@AwaaraHoon) May 12, 2025
the level of pettiness is insane like no way they even removed mahira khan from the thumbnail of zaalima too😭😭😭 https://t.co/fZ5bXMKhpRpic.twitter.com/YU4U6wyoEt
— desiburgerbacha (@shortiekiddo28) May 12, 2025
म्यूजिक ऐप्स पर फिल्मों के पोस्टर्स से पाकिस्तानी एक्टर की तस्वीरें हटने के बाद यूजर्स काफी खुश नजर आए. सोशल मीडिया पर लोग ने अपना-अपना रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा- 'मजा आ गया।. हर्षवर्धन राणे सिंगल पोस्टर में ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं. मावरा होकेन कौन हैं?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये महाकाव्य है. सनम तेरी कसम टीम ने प्लेलिस्ट में पोस्टर से मावरा को हटा दिया.' तीसरे ने लिखा- 'कपूर एंड संस से फवाद खान भी, अब यह सिर्फ कपूर एंड सन है.'
ये भी पढ़ें- गंदी हरकत करते हुए स्कूल में पकड़ी गई थी ये एक्ट्रेस, लोगों के सामने खोलने पड़े थे कपड़े