'हीरोइनों की नाभि को जूम करके देखते हैं', जब इंडस्ट्री के काले सच से एक्ट्रेस ने उठाया था पर्दा
Actress on Film Industry: मनोरंज जगत में कई हीरोइनों को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है. इस एक्ट्रेस ने एक बार बताया था कि इंडस्ट्री में लोग एक्ट्रेसेस की नाभि को जूम करके देखते हैं.
Actress on Film Industry: मनोरंज जगत में कई हीरोइनों को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है. इस एक्ट्रेस ने एक बार बताया था कि इंडस्ट्री में लोग एक्ट्रेसेस की नाभि को जूम करके देखते हैं.
Actress on Film Industry: फिल्म इंडस्ट्री में हीरोइनों को अपने लुक और बॉडी को लेकर काफी कुछ झेलना पड़ता है. सुंदर और फिट दिखने के लिए वो दिन-रात मेहनत करती हैं, किसी को पतली तो किसी को हल्की सी मोटी एक्ट्रेस की डिमांड होती है. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. हसीना ने बताया था कि लोग उनके शरीर को लेकर तरह-तरह के कमेंट करते थे. उन्हें ये भी बताया कि साउथ इंडस्ट्री में लोगों का एक्ट्रेसेस की नाभी को लेकर ऑब्सेशन के बारे में भी बताया. चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्ट्रेस और इन्होंने क्या कुछ कहा था.
हम बात कर रहे हैं, एक्ट्रेस मालविका मोहनन कि जो 4 अगस्त को अपना 32वां जन्मदिन (Malavika Mohanan Birthday) मना रही हैं. थंगालान, युद्ध्रा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस बॉडीशेमिंग का सामना कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने Hauterrfly संग बातचीत में बताया था कि साउथ इंडस्ट्री में ज्यादातर लोगों को थोड़ी मोटी लड़कियां पसंद आती हैं. एक्ट्रेस ने कहा था- 'हर फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के शरीर को लेकर एक अलग सोच होती है. मैं थोड़ा सा वजन बढ़ा लूं और मुंबई में काम के लिए जाऊं, तो कहते हैं, 'तुमने थोड़ा वजन बढ़ा लिया है? वर्कआउट करना बंद कर दिया क्या?' और वहीं अगर मेरे एब्स दिख रहे हैं और चेन्नई जाऊं, तो लोग कहते हैं, 'अरे, तुम हल्की सी मोटी ज्यादा क्यूट लगती थी.'
'साउथ इंडस्ट्री में नेवेल ऑब्सेशन'
मालविका मोहनन ने इस दौरान ये भी बताया कि जब वो 21 साल की थी और उन्होंने पहली फिल्म में काम किया था तो वो बेहद पतली थी. जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था और इसका उनपर गहरा असर पड़ा था. मालविका ने आगे साउथ इंडस्ट्री में नेवेल ऑब्सेशन पर भी बात की और इस दौरान वो खूंब हंसीं. एक्ट्रेस ने कहा- '- पहले मुझे भी ये चीज बहुत अजीब लगती थी, क्योंकि मैं मुंबई में पली-बढ़ी हूं. मेरे लिए ये एक नया अनुभव था कि नाभि को लेकर इतनी दीवानगी होती है. फिर आप सोशल मीडिया पर एक्ट्रेसेज की तस्वीरें देखते हैं, जहां लोग उनके शरीर को जूम करके देखते हैं. नाभि को लेकर दीवानगी वाकई में एक सच्चाई है.'