Birthday Special: हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्टर और निर्माता अरबाज खान हैं. जी हां, अरबाज खान आज 4 अगस्त 2025 अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 4 अगस्त 1967 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था. 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अरबाज ने एक्शन, कॉमेडी और रोमांस जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. हालांकि, जितना वो अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे, उतनी ही सुर्खियों में उनकी निजी जिंदगी भी रही.
मलाइका से शादी, फिर तलाक
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की जोड़ी एक समय पर बी-टाउन की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थी. दोनों ने शादी की, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सका. साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके तलाक की एक वजह अरबाज का सट्टेबाजी में होना भी बताया गया.
सट्टेबाजी में गंवाए करोड़ों
अरबाज ने खुद एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि उन्होंने लगभग 5 साल तक IPL में सट्टेबाजी की और करीब 2.75 करोड़ रुपए गंवा दिए. सट्टे के चलते उनकी निजी जिंदगी में तनाव बढ़ गया. कहा जाता है कि उनकी हार के बाद वसूली के लिए मलाइका को फोन आने लगे थे, जिससे तंग आकर मलाइका ने रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया.
भाई को को सलमान ने संभाला
सट्टेबाजी का असर न सिर्फ उनकी निजी जिंदगी पर पड़ा, बल्कि प्रोफेशनल करियर पर भी इसका गहरा असर हुआ. फिल्मों के ऑफर आने बंद हो गए और सोशल मीडिया पर अरबाज को आलोचना का सामना करना पड़ा. इस मुश्किल समय में सलमान खान ने अपने भाई को आर्थिक और मानसिक रूप से संभाला.
करियर में बदलाव, प्रोड्यूसर बनकर वापसी
भले ही अरबाज फिल्मों में कम नजर आते हैं, लेकिन उन्होंने अब अपनी पहचान एक प्रोड्यूसर और चैट शो होस्ट के रूप में बनाई है. वो कई फिल्मों और वेब शोज को प्रोड्यूस कर रहे हैं, और इससे अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं.
तलाक के बाद फिर से मिला प्यार
वहीं मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज का नाम एक्ट्रेस जार्जिया एंड्रियानी से जुड़ा. दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग की, लेकिन बाद में रिश्ता टूट गया. इसके बाद उनकी जिंदगी में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान की एंट्री हुई. दोनों की मुलाकात फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई थी और फिर ये रिश्ता शादी तक पहुंच गया. साल 2024 में दोनों ने गुपचुप शादी कर ली और अब खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रहे हैं.
अरबाज खान की नेट वर्थ
चाहे एक्टिंग में उनकी मौजूदगी कम हो गई हो, लेकिन कमाई के मामले में अरबाज आज भी किसी से पीछे नहीं हैं. GQ की रिपोर्ट के अनुसार, अरबाज खान की कुल संपत्ति करीब 500 करोड़ रुपए है. वो एक फिल्म के लिए 10-15 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं और ऐड से भी बड़ी कमाई करते हैं.
ये भी पढ़ें: 'मेरे बेटा शैतानी हरकतें करने लगा', लबूबू डॉल की वजह से भारती सिंह के बेटे का हो गया ऐसा हाल