/newsnation/media/media_files/2025/08/03/bharti-singh-son-doing-mischievous-things-because-of-labubu-doll-comedian-burnt-doll-2025-08-03-14-24-40.jpg)
Bharti Singh Video
Bharti Singh Video: इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स में लबूबू डॉल का क्रेज लगातार देखने को मिल रहा है. जी हां, उर्वशी रौतेला से लेकर अनन्या पांडे कई हसीनाएं इस डॉल को अपने बैग पर लटकाए हुए नजर आती हैं. वहीं मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने बड़े ही शौक से इस गुड़िया को खरीदा था, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि भारती ने इस गुड़िया को जलाकर खाक कर दिया है. अब आप भी यही सोच रहे होंगे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? तो चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
भारती सिंह ने जलाई लबूबू डॉल
जैसा कि हम सभी जानते हैं भारती सिंह अपने अपने काम के साथ-साथ एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. अपने इस चैनल में भारती लाइफ से जुड़े हर अपडेट को शेयर करती हैं. वहीं अब उनके लेटेस्ट व्लॉग में कुछ देखने को मिला, जिसे देख हर कोई दंग रह गया. दरअसल, इस व्लॉग में भारती सिंह लबूबू डॉल को जलाती हुई नजर आई. उनका कहना है कि इसका मेरे बेटे पर बुरा असर पड़ा है.
'मेरे बेटा गोला शैतानी हरकतें करने लगा है'
भारती कहती हं कि, ‘इस डॉल के घर आने से मेरे बेटा गोला शैतानी हरकतें करने लगा है. ये कहकर वो डॉल को जला देती हैं. इसमें एक्ट्रेस का बेटा भी उनका साथ देता है. भारती ने बताया कि इस डॉल के आने से मेरा बेटा बहुत शरारती हो गया है, ये उसके दिमाग में शरारतें डाल रही है. इसके जलने से मेरे बेटे की शरारतें भी खत्म हो जाएंगी.’
भारती सिंह का वर्कफ्रंट
वहीं अगर भारती सिंह के वर्कफ्रंट के बात करें तो, भारती काफी वक्त से कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रही थी. जो अब खत्म हो चूका है. अब एक्ट्रेस कुछ दिन बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही है. वहीं आपको बता दें कि भारती ने हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी. दोनों एक बेटे के पेरेंट्स हैं, जिसका नाम उन्होंने गोला है.
ये भी पढ़ें: रणबीर-आलिया की Love & War में हुई इस हसीना की एंट्री, 6 साल बाद करेंगी बॉलीवुड में वापसी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us