Love & War New Actress Entry: जाने माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' (Love & War) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. जी हां, इस मल्टी-स्टारर फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में नजर आएंगे. ऐसे में हाल ही में फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया. वहीं अब फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. तो चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं.
'लव एंड वॉर' में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री!
एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में अब प्रियंका चोपड़ा की भी एंट्री होने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका फिल्म में एक धमाकेदार डांस नंबर करती नजर आ सकती हैं. हालांकि, इस खबर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सिर्फ इस अटकल से ही उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. वहीं आपको बता दें कि 'लव एंड वॉर' साल 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है और इस खबर से दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.
प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वहीं अगर बात करें, प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो, 'लव एंड वॉर' के अलावा प्रियंका चोपड़ा कई और बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. वो एस. एस. राजामौली की मच अवेटेड फिल्म 'SSMB29' में भी नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार महेश बाबू दिखाई देंगे. ये फिल्म भी आने वाले समय में दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने शेयर किया मिसिंग पोस्ट, लगाई मदद की गुहार, बोलीं- 'वो हमारे परिवार का हिस्सा हैं'