/newsnation/media/media_files/2025/11/07/malaika-arora-trolled-for-honey-singh-new-song-chilgum-vulgar-dance-steps-2025-11-07-23-43-52.jpg)
Malaika Arora Trolled
Malaika Arora Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस, डांस और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड अदाओं के लिए नहीं, बल्कि ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल, मलाइका जल्द ही यो यो हनी सिंह के साथ अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘चिलगम’ में नजर आने वाली हैं, जो 8 नवंबर को रिलीज होने वाला है. गाने का टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर हंगामा मच गया और लोग मलाइका को जमकर ट्रोल करने लगे. तो चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला?
टीजर देखकर भड़के फैंस
मलाइका अरोड़ा और हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘चिलगम’ का टीजर शेयर किया है. वीडियो में दोनों बोल्ड अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने के कुछ स्टेप्स को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे हैं और मलाइका की आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '52 साल की उम्र में ये शोभा नहीं देता.' दूसरे यूजर ने कहा, 'कृपया इस वीडियो को डिलीट कर दीजिए.' वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'कितना अश्लील गाना है, बस कुछ भी बना देते हैं अब.' कई लोगों ने मलाइका से निराशा जताते हुए लिखा कि उन्होंने उनसे इस तरह के कंटेंट की उम्मीद नहीं की थी.
मिस्ट्री मैन को लेकर भी थीं चर्चा में
हाल ही में मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही थीं. कुछ दिन पहले वो एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में नजर आईं, जहां उन्हें एक मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट किया गया. बताया जा रहा है कि उस शख्स का नाम हर्ष मेहता है, जो एक हीरा व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने उस शख्स को मलाइका का मैनेजर बताया. फिलहाल, इस पूरे मामले पर मलाइका अरोड़ा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
कल रिलीज होगा ‘चिलगम’
मलाइका और हनी सिंह का गाना ‘चिलगम’ 8 नवंबर को रिलीज होगा. टीजर से ये साफ है कि वीडियो में ग्लैमर और बोल्डनेस का तड़का भरपूर देखने को मिलेगा. अब देखना होगा कि गाने के रिलीज होने के बाद दर्शकों का रिएक्शन क्या रहता है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने खोली तान्या मित्तल की पोल, अभिषेक बजाज पर भी फूटा गुस्सा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us