किसी ने चेहरे पर लगाया मास्क, तो कोई बनी गोल्डन परी, बन-ठनकर फैशन अवार्ड्स में पहुंचीं ये हसीनाएं

Bollywood Actresses Fashion Awards Look: 'ग्राजिया फैशन अवार्ड्स' में हसीनाओं ने महफिल में खूब चार-चांद जोड़े, किसी ने चेहरे पर मास्क लगाया तो किसी ने नाखूनों से अपने फैशन का जलवा दिखाया.

Bollywood Actresses Fashion Awards Look: 'ग्राजिया फैशन अवार्ड्स' में हसीनाओं ने महफिल में खूब चार-चांद जोड़े, किसी ने चेहरे पर मास्क लगाया तो किसी ने नाखूनों से अपने फैशन का जलवा दिखाया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bollywood s

Image Source- Social Media

Bollywood Actresses Fashion Awards Look: बॉलीवुड हसीनाएं अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती और ग्लैमरस से भी लोगों को दीवाना बना देती हैं. कोई भी पार्टी हो या फिर अवॉर्ड फंक्शन ये हसीनाएं अपने लुक्स में कोई भी कमी नहीं छोड़ती हैं और बन-ठनकर शिरकत करती हैं. बुधवार शाम को 'ग्राजिया फैशन अवार्ड्स' में हसीनाओं ने महफिल में खूब चार-चांद जोड़े, किसी ने चेहरे पर मास्क लगाया तो किसी ने नाखूनों से अपने फैशन का जलवा दिखाया. आइए, यहां देखते हैं किस सेलेब ने किस लुक में एंट्री ली.

Advertisment

चेहरे पर मास्क लगाए दिखें वामिका गब्बी

अपनी नशीली आंखों से लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) ब्लैक कलर के आउटफिट में खूब जचीं. लेकिन जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा, वो था एक्ट्रेस के चेहरे पर लगा नेट का मास्क. जिसने उनके लुक पर चार चांद लगा दिए. हसीना की ड्रेस भी बेहद यूनिक थी, उनके ऊपर सिल्वर स्टोनका काम किया गया था. तो बेहद चमक रही थी. वहीं, 51 साल की मलाइका (Malaika Arora) ने भी अपने हॉट लुक से खूब लाइमलाइट बटोरीं. डीप नेक कलर के ब्लैक गाउन में बहुद ग्लैमरस लग रही थीं. गले में उन्होंने ग्रीन इमरलैंड वाला नेकलेस पहना था.

तमन्ना भाटिया का फंकी लुक 

हाल में अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में आईं तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) भी अवार्ड्स में पहुंची थीं. इस दौरान उनका लुक सबसे अलग था. उन्होंने बेहद फंकि, कैजुअल अंदाज में एंट्री ली. मरून कलर के ब्लैजर, पैंट के साथ हसीना ने ब्राउन शर्ट और लूस लेदर जैकेट पहनी थी. इस दौरान उन्होंने बालों को ओपन रखा था और लाइट मेकअप किया था. वहीं,भाभी 2 के नाम से फेमस हुईं तृप्ती डिमरी (Tripti Dimri) ने भी फंक्शन में ग्लैमर का तडका लगाया. हसीना ब्लैक कलर नेट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

गोल्डन परी बनीं खुशी कपूर

नादानियां फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस खुशी कपूर (Khushi Kapoor) का लुक भी फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. हसीना गोल्डन कलर की बॉडी कॉन ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. इस बीच हर किसी की ड्रेस ने तो फंक्शन में चार चांद लगाए ही. लेकिन अहसास चन्ना (Ahsaas Channa) की ड्रेस से ज्यादा उनके नाखूनों ने लोगों का ध्याना खींच लिया. लंबे नाखूनों में लगी चेन लोगों को बहुत पसंद आई. वहीं, उनकी साइनिंग सिल्वर ड्रेस में उनका बोल्ड लुक भी छा गया. 

बॉलीवुड की प्लेबैक क्वीन, जिनके रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया था दुनिया का कोई सिंगर, करोड़ों की संपत्ति की हैं मालकिन

 

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Malaika Arora latest entertainment news Khushi Kapoor latest news in Hindi Tamannah Bhatia Wamiqa Gabbi tejaswi prakash मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment