बॉलीवुड की प्लेबैक क्वीन, जिनके रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया था दुनिया का कोई सिंगर, करोड़ों की संपत्ति की हैं मालकिन

Bollywood Singer Net Worth: हम 90's के दौर की एक ऐसी बॉलीवुड सिंगर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनकी गायिकी को सुनने के लिए फैंस आज भी बेकरार रहते हैं. इनके नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जिसे कोई सिंगर नहीं तोड़ पाया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
alka yagnik

Image Source- Social Media

Bollywood Singer Net Worth: 90's के दौर के गाने लोगों के जेहन में आज तक हैं, और लोग उन्हें सुनना भी काफी पसंद करते हैं. इन गानों को लोगों के दिलों में उन सिंगर्स ने पहुंचाया, जिनकी आवाज के लोग दीवाने हैं. हम एक ऐसी ही सिंगर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनकी गायिकी को सुनने के लिए फैंस आज भी बेकरार रहते हैं. चार दशक से भी लंबे करियर में इस सिंगर ने एक हजार से भी ज्यादा फिल्मों में गाने गाए हैं. इसके अलावा उन्होंने  25 अलग-अलग भाषाओं में 21 हजार से अधिक गाने गाए और ढेरों सम्मान भी जीते. इतना ही नहीं, इनके नाम तो कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी है जिसे कोई सिंगर नहीं तोड़ पाया था.

Advertisment

कौन हैं ये सिंगर?

ये सिंगर और कोई नहीं, टिप टिप बरसा पानी', 'ऐ मेरे हमसफ़र', 'चुरा के दिल मेरा', 'अगर तुम साथ हो', 'दिलबर दिलबर' जैसे गानों के लिए मशहूर  अल्का याग्निक है. सिंगर 20 मार्च को अपना 59वां जन्मदिन (Alka Yagnik Birthday) मना रही हैं. अल्का जब 6 साल की थी, तब से गाना गा रही हैं, उन्होंने सबसे पहले ऑल इंडिया रेडियो के लिए गाना गाया था. इसके बाद उनकी मां महज 10 साल की उम्र में उन्हें मुंबई ले आई थी. ऐसे में उन्हें पहला ब्रेक राज कपूर की मदद से मिला. म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी लक्ष्मिकांत-प्यारेलाल से मिलने के बाद 14 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला गाना  फिल्म ‘पायल की झंकार’ का ‘थिरकत अंग लचक झुकी’ गाया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई हिट गाने गाए।

प्लेबैक क्वीन ने बनाए ये रिकॉर्ड 

अल्का याग्निक ने कई गाने (Alka Yagnik Songs) गाए और उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक फिल्म 'तेजाब' के गाने 'एक दो तीन' से मिला. इसके बाद तो अल्का लोगों के बीच खूब पॉपुलर हो गई. इस गाने की वजह से उनका नाम  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया था. एक, दो बार नहीं बल्कि अल्का याग्निक तीन बार लगातार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में भी नाम दर्ज करा चुक है. साल 2020,2021 और 2022 में,  लगातार तीसरे साल वह गिनीज बुक का हिस्सा रहीं. साल 2022 में तो अल्का ने  यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली सिंगर का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने दुनियाभर के सिंगर्स को पीछे कर दिया था. वह ऐसी पहली सिंगर रहीं, जिसके गाने दुनियाभर में सबसे ज्यादा सुने गए थे.

जानिए सिंगर की नेटवर्थ

बॉलीवुड की प्लेबैक क्वीन के नाम से जानी जाने वालीं अलका याग्निक सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हैं. जिस वजह से वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. याग्निक ने कड़ी मेहनत और लगन से खूब पैसे कमाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  उनकी कुल संपत्ति (Alka Yagnik Net Worth) करीब 68 करोड़ के आसपास है. अलका याग्निक हर महीने लगभग 21 लाख रुपये कमाती हैं और सालभर की उनकी आय 2 करोड़ रुपये के आस-पास है. वह फिल्मों में गाने के अलावा एंडोर्समेंट के लिए ब्रैंड्स से 16 लाख रुपये चार्ज भी करती हैं. इसके अलावा, वह रियल स्टेट और स्टॉक्स में निवेश करती हैं. 

'आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी', ऐश्वर्या राय बच्चन का इमोशनल पोस्ट हो रहा वायरल
Bollywood News in Hindi Alka Yagnik Married Life alka yagnik net worth Entertainment News in Hindi Alka yagnik Alka Yagnik Songs Alka Yagnik Birthday latest news in Hindi latest entertainment news मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment