'आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी', ऐश्वर्या राय बच्चन का इमोशनल पोस्ट हो रहा वायरल

Aishwarya rai Bachchan viral post: ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने दिल के करीब बेहद ही खास शख्स को याद कर भावुक होती नजर आ रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-19T184405.232

ऐश्वर्या का इमोशनल पोस्ट हुआ वायरल

Aishwarya rai Bachchan viral post: पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन बाॅलीवुड की टाॅप और खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक हैं. ऐश्वर्या की खूबसूरती के दीवाने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं. 51 साल की उम्र में भी ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती का चार्म बरकरार है, यही वजह है कि वह जहां भी जाती हैं, अपने लुक्स की वजह से खबरों में छा जाती हैं. हालांकि इस वक्त ऐश्वर्या के चर्चा में आने की वजह उनका लुक नहीं बल्कि एक पोस्ट है, जिसमें वह एक खास शख्स को याद कर भावुक होती नजर आ रही हैं. 

Advertisment

ऐश्वर्या का इमोशनल पोस्ट हुआ वायरल

दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन जिन्हें याद कर भावुक हुई हैं, वो कोई और नहीं बल्कि उनके दिवगंत पिता कृष्णराज राय हैं. 18 मार्च को ऐश्वर्या के पिता की पुण्यतिथि थी. ऐसे में इस मौके पर एक्ट्रेस ने पिता को याद करते हुए अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के दिवंगत पिता कृष्णराज राय (Krishnaraj Rai) की फोटो फ्रेम दिखाई दे रही है, जिसे मालाओं से सजाया गया है. दूसरी तस्वीर में आराध्या अपने नाना की तस्वीर के सामने सिर झुकाए हुए दिख रही हैं. वहीं तीसरी और आखिरी तस्वीर में ऐश्वर्या अपने पिता की तस्वीर के सामने झुकाए दिख रही हैं. इस दौरान दोनों मां-बेटी सफेद कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए  ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा है- आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी प्यारे डार्लिंग डैडी-अज्जा.आपके सभी प्यार भरे आशीर्वाद के लिए हमेशा धन्यवाद.”

पिता को अक्सर करती हैं मिस

बता दें कि ऐश्वर्या राय के पिता का निधन 18 मार्च 2017 को हुआ था. पिता के निधन के बाद ऐश्वर्या अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिता को याद करते हुए तस्वीरें साझा करती रहती हैं. चाहे पिता का जन्मदिन हो या उनके माता-पिता की एनिवर्सिरी की तारीख हो, ऐश्वर्या हर मौके पर पिता को याद कर इसी तरह से भावुक होती नजर आती हैं. 20 नवंबर को ऐश्वर्या ने पिता के जन्मदिन पर भी कुछ ऐसे ही उन्हें याद कर भावुक होती नजर आई थीं. जिसे देख ये कहना गलत नहीं होगा कि ऐश्वर्या अपने पिता को किस कदर मिस करती हैं. 

ये भी पढ़ें- विवेक ओबेरॉय ने उठाया था ऐश्वर्या राय का फायदा? हीरोगिरी दिखाने के चक्कर में सलमान से मोल ली थी दुश्मनी, इस शख्स ने किया खुलासा

Bollywood News in Hindi Aishwarya Rai Aishwarya Rai father Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें aishwarya rai bachchan emotional post latest news in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment