कैंची लेकर मलाइका अरोड़ा के घर में घुसी थी फैन, एक्ट्रेस ने डर के मारे किया ये काम

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने अपने साथ हुई एक खौफनाक घटना के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके घर में एक अनजान महिला घुस गई थी, जिसके पास कैंची थी.

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने अपने साथ हुई एक खौफनाक घटना के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके घर में एक अनजान महिला घुस गई थी, जिसके पास कैंची थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
malaika aa

Image Source- Youtube

Malaika Arora: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस से लेकर फैशन सेंस तक के लिए सुर्खियों में रहती हैं. इतना ही नहीं, हसीना अपने स्टाइल, डांस और शोज को लेकर में चर्चा में रहती हैं. इन दिनों मलाइका फिल्मों और आइटम नंबर से दूर हैं और टीवी शोज को जज कर रही हैं. फिलहाल वो ‘हिप हॉप इंडिया’ के दूसरे सीजन में कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साथ बतौर जज नजर नजर आने वाली हैं. ऐसे में एक इंटरव्यू में हसीना ने डांस के साथ-साथ अपने साथ हुई एक खौफनाक घटना के बारे में बताया. हसीना ने ये भी बताया कि उस समय उन्होंने उस चीज से कैसे डील किया.

Advertisment

मलाइका के घर में घुसी फैन

दरअसल, हाल ही में मलाइका अरोड़ा और रेमो डिसूजा ने अपने अपकमिंग डांस शो के लिए  बॉलीवुड बबल संग बातचीत की.इस दौरान हसीना ने अपने साथ हुई एक खौफनाक घटना के बारे में बताया कि उनके घर में एक अनजान महिला घुस गई थी. जिसका उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था और वो उसे देखकर काफी डर गई थी. हसीना ने कहा- 'मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. वो (फैन) मेरे घर में बैठी थी. वो मेरे पास आई. मैं थोड़ा डर गई थी. वो फीमेल फैन थी.उसके बैग में कैंची या ऐसा कुछ था. ये बहुत डरावना था. मुझे लगा कुछ तो गलत है.'

एक्ट्रेस ने डर के मारे किया ये काम

मलाइका अरोड़ा ने आगे कहा- 'ये सच में क्रेजी फैंन इंटरैक्शन था. मैंने उस पल में बस शांत रहने की कोशिश की.' बता दें, कुछ समय पहले एक्टर सैफ अली खान के घर में भी एक्टर पर हमला हो गया था. ऐसे में अब  मलाइका के खुलासे के बाद सेलेब्स के घर की सिक्योरिटी पर सवाल खड़े होने लगे हैं. वहीं, दूसरी ओर मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद अब हसीना का नाम भारतीय क्रिकेटर कुमार संगाकारा के साथ जुड़ रहा है, जिसके साथ आईपीएल मैदान से उनकी फोटो भी वायरल हो रही है. इसे लेकर अभी एक्ट्रेस की ओर से कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है.

हिंदू होकर मुस्लिम एक्टर्स से की शादी, अब ईद मनाती हैं बॉलीवुड-टीवी की ये हसीनाएं

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Malaika Arora latest entertainment news latest news in Hindi Malaika arora Video मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment