हिंदू होकर मुस्लिम एक्टर्स से की शादी, अब ईद मनाती हैं बॉलीवुड-टीवी की ये हसीनाएं

Hindu Actress Celebrate Eid: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई हिंदू एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने मुस्लिम से शादी की. इनमें से कुछ की शादी को कई साल हो गए हैं और ये हसीनाएं ईद के त्योहार को पूरे दिल से सेलिब्रेट करती हैं.

Hindu Actress Celebrate Eid: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई हिंदू एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने मुस्लिम से शादी की. इनमें से कुछ की शादी को कई साल हो गए हैं और ये हसीनाएं ईद के त्योहार को पूरे दिल से सेलिब्रेट करती हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sonakshi richa

Image Source- Social Media

Hindu Actress Celebrate Eid: आज देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है.  ईद (Eid 2025) का त्योहार मुस्लिमों के लिए बहुत अधिक मायने रखता है. इस त्योहार की तैयारियां कुछ समय पहले से ही शुरू हो जाती हैं और इस मौके पर हर कोई एक-दूसरे को बधाई देता है. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में भी कई सेलेब्स इस जश्न को धूमधाम से मनाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड और टीवी की कई हिंदू एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने मुस्लिम से शादी की. इनमें से कुछ की शादी को कई साल हो गए हैं और ये हसीनाएं ईद के त्योहार को पूरे दिल से सेलिब्रेट करती हैं. चलिए जानते हैं, लिस्ट में किस-किसका नाम है.

Advertisment

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha)

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी हर साल ईद मनाती हैं. एक्ट्रेस ने साल 2022 में मुस्लिम एक्टर अली फजल संग शादी रचाई थी. इसके बाद से ही हसीना हर साल ईद के त्योहार पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं.

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker)

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने साल 2023 में पॉलिटिशियन फहाद अहमद से स्पेशल मैरिज एक्ट के जरिए शादी की थी. इसके बाद से हसीना हर साल ईद सेलिब्रेट करती हैं और फोटोज भी शेयर करती हैं.

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल ही एक्टर जहीर इकबाल से शादी की थी. एक्ट्रेस के लिए ये ईद इसलिए भी खास है, क्योंकि वो शादी के बाद पहली बार ससुराल में ईद मनाएंगी.

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)

टीवी सीरियल स्टार देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी मुस्लिम शाहनवाज शेख से शादी की थी. हालांकि एक्ट्रेस हर एक त्योहर धूम-धाम से मनाती हैं. शादी के बाद से हसीना ईद भी सेलिब्रेट करती हैं.

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

दीपिका कक्कड़ ने साल 2018 में एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी की थी. दूसरे धर्म में शादी को लेकर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जाता है. हालांकि उन्हें फर्क नहीं पड़ता. हसीना हर साल ईद मनाती हैं, यहां तक कि वो रोजे भी रखती हैं. 

सोनाक्षी सिन्हा के साथ सास-ससुर कैसा करते हैं बर्ताव? एक्ट्रेस ने मायके और ससुराल के बीच अंतर के बारे में की बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi swara bhaskar Sonakshi Sinha latest entertainment news Richa Chadha latest news in Hindi Eid Mubarak Eid Devoleena bhattacharjee Deepika Kakkar Actor Kareena Kapoor मनोरंजन न्यूज़ Eid 2025 Eid 2025 Special
      
Advertisment