/newsnation/media/media_files/2025/05/28/EVycX8p3dEitgVMAJu2s.jpg)
मलाइका के चेहरे पर दिखने लगा उम्र का असर
Malaika Arora look very old in viral video: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का नाम उन एक्ट्रेसेज कि लिस्ट में आता है, जो न सिर्फ बढ़ती उम्र में फिटनेस गोल्स देती हैं, बल्कि उनका स्टाइल भी लोगों के बीच खूब चर्चा में रहता है. मलाइका कोई भी आउटफिट पहन लें वो हर एक में कहर बरपाती नजर आती हैं. यही वजह है कि 51 साल की उम्र में भी वो अक्सर अपने बोल्ड लुक्स की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. उन्हें देख जवान हो या बूढ़े हर किसी का दिल धड़कता है.
मलाइका के चेहरे पर दिखने लगा उम्र का असर
लेकिन आपको बता दें कि आम महिलाओं की तरह अब मलाइका के चेहरे पर भी उम्र का असर दिखने लगा है. उनकी उम्र का अंदाजा एक्ट्रेस के मेकअप से साफ पता चल रहा है. हाल ही में मलाइका का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका लुक देख फैंस हैरान होते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में मलाइका को पैप्स ने काफी क्लोज से अपने कैमरे में कैद किया है, जिसमें उनके चेहरे पर फाइन लाइन्स साफतौर पर दिख रहा है. भले ही दूर से मलाइका काफी हसीन दिखती हों लेकिन पास से उनके चेहरे पर 50 की उम्र साफतौर पर दिखाई देती है. फिटनेस और लुक से मलाइका भले ही अपनी उम्र से जवां लगती है लेकिन अब चेहरे से उनके उम्र का पता चलने लगा है.उनका चेहरा भी झुर्रियां से भरा हुआ दिखता है.
इस उम्र में भी बरपाती हैं कहर
लेकिन फिर भी मलाइका के फैंस के दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस संग शेयर करती हैं. इंडियन आउटफिट हो या वेस्टर्न, मलाइका हर ड्रेस में बेइंतहा खूबसूरत लगती हैं. लोग उनकी तस्वीरों को खूब पंसद करते हैं. बेशक से मलाइका फिल्मों से गायब है, लेकिन आज भी वह लोगों के दिलों में बसी हुई हैं. एक्ट्रेस का हाॅट अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है. इस उम्र में भी वह अपनी अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करती हैं.
ये भी पढ़ें- 'हमारे समय पर ऐसी लड़कियां नहीं थीं', शम्मी कपूर ने अपने पोते रणबीर की GF दीपिका के बारे में कही थी ऐसी बात